यहां काटी जाती हैं हर मौत पर उंगली

0

संसार में औरतों के साथ भेदभाव की खबरें तो आए दिन सुनते ही रहते हैं, लेकिन इंडोनेशिया के दानी कबीले में एक ऐसी परंपरा है जिसके बारे में जानकर हैरान-परेशान हो जाएंगे। इस परंपरा के अनुसार यदि किसी आदिवासी परिवार में किसी शख्स की मौत हो जाती है तो उस घर की किसी औरत की उंगली काट दी जाती है। इस परंपरा का पालन करने वाली हजारों आदिवासी औरतें बिना उंगलियों के कष्टदायक जीवन जीने को मजबूर हैं।

दानी कबीला

दानी कबीला पापुआ गिनी के तहत आता है और यहां करीब ढाई लाख आदिवासी रहते हैं। यहां कि परंपरा के अनुसार कबीले में किसी घर में मौत होने पर उस घर की औरत की एक उंगली काट दी जाती है। इसके पीछे का तर्क यह है कि औरत द्वारा उंगली का दान देने पर मरने वाला व्यक्ति भूत बनकर परिवार को नहीं सताएगा ।

गंवा चुकी सारी उंगलियां

इस कष्टदायी प्रक्रिया के तहत औरत की उंगली को कुछ घंटो के लिए कसकर बांध दिया जाता है ताकि वहां खून का बहाव रुक जाए। इसके बाद तेज धार वाले हथियार से उस उंगली को नाखून तक काट दिया जाता है। कबीले में ऐसी कई औरतें हैं जिनकी एक दो नहीं बल्कि कई उंगलियां काट डाली गई हैं। कई बुजुर्ग औरतें तो अपने हाथों की सारी उंगलियां तक गंवा चुकी हैं।

Also read : यहां एसी बंद होते ही आ जाता है मां काली को पसीना

विलुप्त होने के कगार पर

 यूएन के की एक रिपोर्ट के मुताबिक 37 करोड़ आदिवासी दुनिया की अलग-अलग जगहों पर रहते हैं, जिनमें लगभग 705 जनजातीय समूह भारत के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं। 2011 में हुई जनगणना के अनुसार हमारे देश में आदिवासियों कि संख्या 104.28 मिलियन दर्ज की गई थी, चिंताजनक बात यह है कि कई ऐसे जनजातीय समूह हैं, जो अब विलुप्त होने के  कगार पर हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More