यहां किराए पर मिलते हैं दोस्त
अब तक आपने किराए पर मिलने वाले घर, मकान, गाड़ी और अन्य सामानों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किराए के दोस्तों के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो जान लीजिए जापान में एक नया ट्रेंड प्रचलन में है। यहां आप किराए पर दोस्त बुला सकते हैं और उनसे अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं।
अगर आप जापान में रहते हैं और आप अकेला महसूस कर रहे हैं तो अपनी बातें शेयर करने के लिए किराए का दोस्त बुला सकते हैं। दरअसल, जापान में आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है, अकेला महसूस कर रहे बुजुर्ग या फिर परिवार से अगल रहने वाले टीनएजर्स, अपने लिए किराए का दोस्त बुला सकते हैं। जो लोग अपनी बातें अपने परिवार से शेयर नहीं कर पाते वो इन किराए के दोस्तों से अपनी बातें शेयर कर सकते हैं।
Also read : यहां काटी जाती हैं हर मौत पर उंगली
एक घंटे का किराया एक हजार येन
जापान में ऐसे पेशेवर लोगों को ‘ओस्सान’ कहते हैं। यह दोस्त घंटेभर के लिए हजार येन तक वसूलते हैं। जापान में ऐसी कई एजेसियां हैं जो लोगों को नकली दोस्त या फिर फेक रिश्तेदार मुहैया कराती हैं। इनका इस्तेमाल आप सिर्फ मन की बात करने के लिए ही नहीं बल्कि शादी, पार्टी या फिर अलग-अलग मौकों पर भी इनवाइट कर सकते हैं। ऐसे मौकों पर आपके साथ जाने के लिए ये अतिरिक्त चार्ज वसूलते हैं।
गौरतलब है कि जापान में इस तरह की कई एजेंसियां काम कर रही हैं। इन एजेंसियों का कहना है कि वो लोगों का अकेलापन दूर करने लिए यह काम कर रही हैं।