हर बच्चे में छिपा होता है कोई न कोई Hidden Talent, जानें कैसे पहचानें..

0

हर माता – पिता दूसरों के बच्चों से अपने बच्चे को बेहतर दिखाना चाहता है, जिसके लिए वह चाहता है कि, उनका बच्चा हर क्षेत्र में पारंगत हो. लेकिन अधिकांश बार यह संभव नहीं हो पाता है क्योंकि , हर किसी की अपनी पसंद और अपने शौक होते हैं. ऐसे में जरूरी तो नहीं आप अपने बच्चे को सिंगर बनाना चाहे हैं तो वो अच्छा ही गाए. या आप डॉक्टर बनाना चाहते है और उसे ये पेशा ही पसंद न हो. ऐसे में जरूरी होता है अपने बच्चे के हिडन टैलेंट को पहचानना और उसे बढावा देना, जिसकी कि वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकें. आज के समय में एकेडमिक मार्क्स ही हासिल करना पर्याप्त नहीं है. ये तरीके आपकी मदद कर सकते हैं अगर आप अपने बच्चे के अंदर छिपे टैलेंट को जानना चाहते हैं तो ये करे फालो…

बच्चों से करवाएं फन एक्टीविटी

बच्चे का टैलेंट खोजने के लिए उसे कई फन एक्टीविटी कराए, ताकि उसे अपनी प्रतिभा का पता लग सके. इस काम में जल्दीबाजी न करें. बच्चे को पहली बार ही दिलचस्पी दिखाना जरूरी नहीं है. बच्चों को एनजीओ ले जाएं, क्रिकेट दिखाएं, फिल्म दिखाएं, जू ले जाएं और बहुत कुछ करने के लिए उनसे प्रेरित करें. जिससे उसके पसंद और टैलेंट का पता लगाया जा सके.

बच्चों के साथ समय करे व्यतीत

बच्चे किसी के साथ खेलना और समय बिताना हमेशा चाहते हैं. अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें, जिससे वह खेल सकें और अपनी रुचि का पता लगा सकें. बच्चे में उत्सुकता पैदा करने के लिए सवाल पूछें और टीवी या मोबाइल फोन पर एक्टीविटी दिखाएं जिससे उसके इंटरेस्ट पता लग सके. बच्चे को क्रिएटिव होने का अवसर दें जिससे उन्हें अपनी हिडन क्षमता का पता चलेगा.

Also read : जहरीली हवा से बचने के लिए इन चीजों का करें सेवन, खत्म होगा असर 

टीचर कर सकते हैं मदद

कुछ बच्चे अपने पैरेंट्स के सामने घर पर बहुत नहीं खेलते, लेकिन उनका टैलेंट स्कूल या टीचर जानते हैं. इसलिए आप उनकी मदद से बच्चे के अंदर छिपे टैलेंट का पता लगा सकते हैं और उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित कर सकते हैं. टैलेंटेड बच्चे पैदा नहीं होते, पैरेंट्स को यह समझना चाहिए। इसलिए धैर्य रखें और उसे धीरे-धीरे सिखाएं जिससे बच्चा टैलेंटेड हो जाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More