हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 2 विकेट से रौंदा

अंडर-19 एशिया कप में आज पाकिस्तान ने हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत को 2 विकेट से शिकस्त दे दिया।

0

अंडर-19 एशिया कप में आज पाकिस्तान ने हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत को 2 विकेट से शिकस्त दे दिया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 237 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर लिया। भारत की तरफ से राज वाबा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि राजवर्धन, रवि और निशांत को एक-एक विकेट मिला।

आखिरी ओवर में चाहिए था 8 रन:

238 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी। मोहम्मद शहजाद की 81 रनों का पारी की बदौलत पाकिस्तान ने मैच पर शिकंजा कस दिया था। भारत की तरफ से आखिरी ओवर रवि कुमार ने पहली ही गेंद पर जीशान जमीर को आउट कर दिया। आखिरी 5 गेंदों पर पाक को 8 रनों की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर अहमद खान ने चौका लगाकर पाकिस्तान को 2 विकेट से जीत दिला दी।

ऐसी रही भारतीय पारी:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49 ओवर में 237 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ही अपने अहम विकेट गंवा दिए। टीम के ओपनर ए रघुवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए एस रसीद भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 6 रन बना कर पवेलियन लौट गएं। कप्तान यश ढुल भी बिना खाता खोले आउट हो गए। भारत के तरफ से आराध्य यादव ने सर्वाधिक 50 रनों और हरनूर सिंह ने 59 गेंदों में 46 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

ए रघुवंशी, हरनूर सिंह, एस रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन, रवि कुमार।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

ए. बांग्लाजई, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहजाद, एच. खान, कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अली असफंद, जीशान जमीर, अहमद खान, ऐवास अली।

 

यह भी पढ़ें: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान, 23 साल के करियर में ऐसा रहा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More