DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSB) ने आज 05 दिसंबर 2023 से कल्याण अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी और जेल कल्याण अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके साथ ही इच्छुक अभ्यार्थी डीएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइड Dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 जनवरी है. आवेदकों से सलाह है कि, आवेदन करने से पहले आवेदन से जुडी जानकारी को अच्छी तरह से पढकर ही आवेदन करें. इसके लिए आवेदन खबर को विस्तार से पढने के साथ – साथ साइड पर भी जाकर जानकारी ले सकता है.
रिक्त पद
यह भर्ती अभियान दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग में कल्याण अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी और जेल कल्याण अधिकारी पदों पर आठ रिक्तियों को भरने के लिए चलाया है.
आवेदन शुल्क
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों, पीडब्ल्यूबीडी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क देने से छूट मिली है.
Also Read : Intelligence Bureau ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती..
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
DSSB गैर-शिक्षण भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य या कला (समाजशास्त्र) में पीजी डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु भी ३० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.