Intelligence Bureau ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती..

0

 Intelligence Bureau Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवा लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ग्रेड 2 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी 25 नवंबर से mha.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया से 995 रिक्त पदों पर असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 की भर्ती की जाएगी, जिसमें सामान्य वर्ग के 377 पद, EWS के 129 पद, ओबीसी के 222 पद, एससी के 134 पद और एसटी के 133 पद शामिल हैं. इसके साथ ही आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों से निवेदन है कि, आवेदन करने से पहले जानकारी को विस्तृत तौर पर पढ लें…..

किन पदों पर निकली भर्ती

अनरिजर्व कैटेगरी –                            377 पद
शेड्यूल्ड कास्ट (SC)कैटेगरी –            134 पद
शेड्यूल्ड ट्राइब (ST)कैटेगरी –            133 पद
ओबीसी कैटेगरी –                              222 पद
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS)-   129 पद

कौन कर सकता है आवेदन

ग्रेड 2 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 18 से 27 साल की आयु होनी चाहिए, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा से छूट मिलेगी. इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.

Also Read : BHU : सम्बद्ध महाविद्यालयों का दीक्षांत समारोह अलग से कराने के विरोध में उतरे छात्र

कितना मिलेगा वेतन

IBM में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये प्रति महीने का भुगतान दिया जाएगा. आप अधिक विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More