साथी के साथ Physical Compatibility पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

0

Physical Compatibility: आज के समय में अधिकतर जोड़ो के बीच में कई सारी समस्याएं होती है कि, उनकी फिजिकल कंपैटिबिलिटी अच्छी नहीं होती है. लोग अपने पार्टनर के साथ सालों साल रहते रहते है, लेकिन फिजिकल तौर पर एक दूसरे से संतुष्ट नहीं होते है. यही वजह है कि, उनका आपसी तालमेल अच्छा नहीं होता है और जब फिजिकल कंपैटिबिलिटी अच्छी नहीं होती है तो उनके बीच में हमेशा लड़ाई – झगड़ा होता रहता है और वे हमेशा एक दूसरे से शिकायत करते रहते है. वास्तव में, फिजिकल कंपैटिबिलिटी कपल्स के बीच फिजिकल अट्रैक्शन, सेक्सुअल इंटिमेसी, अफेक्शन और अतिरिक्त फिजिकल अट्रैक्शन को दर्शाती है.

ऐसे में दोनों को अपने बीच की फिजिकल कंपैटिबिलिटी को सुधारना चाहिए, यह करना कठिन नहीं है. कपल्स को बस कुछ करने की जरूरत है. इसलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे सुझाव देंगे जिन्हें अपनाकर कपल्स आपस में फिजिकल रूप से फिट रहेंगे-

Physical Compatibility बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आपस में बात करें

फिजिकल कंपैटिबिलिटी को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका है अपने पार्टनर से बातचीत करना. जब आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करते हैं तो, आप एक-दूसरे की प्राथमिकताओं और इच्छाओं को जानते हैं. ओपन कम्युनिकेशन के माध्यम से एक दूसरे की आवश्यकताओं को समझने और पूरा करने की राह को आसान बनाया जाता है.

एक्सप्लोर करें

फिजिकल कंपैटिबिलिटी बनाने के लिए आप दोनों को कुछ नया करना चाहिए. नई बातें बेडरूम में करना आपको खुद व अपने पार्टनर के बारे में अधिक बेहतर जानने व समझने में मदद करता है. आप बेड पर कुछ नई पोजिशन, एक्टिविटीज और तकनीक को आजमा सकते हैं, दोनों पार्टनर इससे अधिक एन्जॉय करते हैं.

पार्टनर के नजदीक रहे

फिजिकल कंपैटिबिलिटी को बेहतर बनाने का अर्थ यह कतई नहीं है कि आप सिर्फ बेड पर अपने पार्टनर के साथ करीब हों. लेकिन इसके अलावा भी आपको एक दूसरे का स्पर्श महत्व देना चाहिए. नॉन-सेक्सुअल टच भी अपने पार्टनर के साथ प्राथमिकता दें. आप अपने प्रेमी का हाथ पकड़ सकते हैं या उसे गले लगा सकते हैं. आप चाहें तो अपने पार्टनर को भी मालिश कर सकते हैं, आपके बीच की फिजिकल इंटिमेसी को बेडरूम से बाहर बढ़ाकर शारीरिक स्नेह आपके रिश्ते को मजबूत कर सकता है.

Also Read: यौन रोग के लक्षणों की ऐसे करें पहचान…

फोरप्ले को दें महत्व

कपल्स में फिजिकल इंटिमेसी को बढ़ाने के लिए फोरप्ले पर ध्यान देना एक अच्छा विचार हो सकता है. एक पार्टनर अक्सर आर्गेज्म का अनुभव करता है, जबकि दूसरा पार्टनर फिजिकल इंटिमेसी के दौरान पूरी तरह से खुद को महसूस नहीं करता है. ऐसे में उनके बीच विवाद हो सकता है. ऐसे में फोरप्ले में अधिक समय बिताना आपकी फिजिकल कंपैटिबिलिटी को बेहतर बनाने का एक अच्छा तरीका है. इससे आप अपने पार्टनर को अधिक उत्तेजित कर सकते हैं और फिजिकल रूप से आपके साथ होते समय वे भी उतना ही खुश होंगे. फोरप्ले करते हुए अपने पार्टनर की प्रतिक्रियाओं को देखें और उसके अनुसार बदलें.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More