यहां बीयर पीने के मिलेंगे 64,650 डॉलर
आजकल बेहतर नौकरी की तलाश सभी को होती है। लेकिन जब आपके पास पैसे आने लगते हैं तो घर में बड़े बुजुर्ग यही कहते हैं की शराब मत पीना। वहीं अमेरिका आजकल एक नई नौकरी के लिए लोग खूब आवेदन दे रहे हैं। यह एक ऐसी नौकरी है जिसमें पैसे की कोई कमी नही है बल्कि काम करने के बजाय आपको यहाँ पर बियर पीनी पड़ेगी। हैरान हो गए ना की आखिर यह कौनसी नौकरी है और कौन दे रहा है।
बियर पीने वाली नौकरी
अगर आपको आराम करने और बियर पीने वाली नौकरी चाहिए तो आप जल्दी से अपना बायोडाटा नेशनल म्यूजियम ऑफ अमेरिकन हिस्ट्री को भेज दीजिए, क्योंकि यहां पर ऐसे शख्स की जरुरत है जो अलग-अलग प्रकार की बियर को चखे और उसके स्वाद के बारें में बताये। इस काम को करने वाले व्यक्ति को सलाना 64,650 डॉलर की तनख्वाह भी मिलेगी।
Also read : यहां प्यार से बोलने पर मिलता है डिस्काउंट
43 लाख का सालाना पैकेज
दरअसल नेशनल म्यूजियम ऑफ अमेरिकन हिस्ट्री को अमेरिका में निर्मित भोजन का दस्तावेजीकरण और अध्ययन करना है। तीन साल की यह नौकरी संग्रहालय के फूड हिस्ट्री प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। वहीं ऐसा करने वाले शख्स को भारतीय मुद्रा के अनुसार 43 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। मतलब पीने के लिए बियर और महीने में मोटी तनख्वाह। फिर किस बात का इंतजार है आपको जल्दी से अपना बायोडाटा भेज कर यहाँ नौकरी पाने की कोशिश शुरू कर दीजिए।