महेन्द सिंह धोनी (Dhoni) और युवराज सिंह अगले विश्वकप यानि की 2019 मे टीम इण्ङिया का हिस्सा होगे या नही इस पर BCCI जल्द बड़ा फैसला ले सकती है टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान व दुनिया के बेस्ट विकेट-कीपर फीनीसर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।
युवी और धोनी के मुद्दे पर अभी फैसला नहीं
एमएसके प्रसाद ने दोनों खिलाडियों के 2019 विश्वकप में खेलने को लेकर कहा है, हम सभी जानते हैं कि इस मुद्दे पर कब और कैसे फैसला लेना है। एमएसके प्रसाद ने बातचीत में कहा कि बिना तैयारी के युवी और धोनी के मुद्दे पर फैसला नहीं लिया जा सकता है। हम देखते हैं कि इस मुद्दे पर कब क्या करना है।
read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी
मुख्य चयनकर्ता ने कहा, हम सब जानते हैं कि कौन टीम की क्षमता बढ़ा सकता है. ऐसा नहीं है कि अचानक आप कोई फैसला ले लें और कोई नतीजा ही ना मिले। आप बिना तैयारी के ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए हमें पहले संतुलन बनाना होगा। एमएस के प्रसाद ने कहा, 2019 विश्व कप को लेकर हमने अभी से योजना बना कर काम शुरू कर दिया है । इस लिहाज से चैंपियंस ट्रॉफी काफी फायदेमंद साबित हुई। हम अपनी ताकत को पहचान गए हैं।
मुख्य चयनकर्ता ने माना कि भारतीय टीम में अब भी कुछ कमियां हैं। अगर हम किसी युवा खिलाड़ी को विश्व कप टीम में शामिल करने का सोच रहे हैं, तो पहले उसे पर्याप्त मौके देना होगा. एमएस के प्रसाद ने टीम की बेंचस्ट्रेंथ के बारे में भी बताया की। हमारे पास ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए कई विकल्प हैं। आर अश्विन के उपलब्ध नहीं रहने पर हमारे पास उनका भी विकल्प है। जयंत यादव, अश्विन का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)