उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से प्रदेश में उत्कृष्ट सेवा (excellent service) देने वाले पुलिसकर्मियों(policemen) की सूची जारी की गई है, जिन्हें सूबे के पुलिस मुखिया ओपी सिंह प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। बता दें कि अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिसकर्मियों की यह सूची मई माह की है, जिनमें 37 पुलिसकर्मियों को डीजीपी सम्मानित करेंगे।
डीजीपी लखनऊ में सम्मानित करेंगे
कमेंडेशन डिस्क के लिए चुने गए पुलिसकर्मयों को डीजीपी लखनऊ में सम्मानित करेंगे। आपको बता दें कि इस सूची में कुल 37 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें गोल्ड प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होने वाले 1 सिपाही का नाम चयनित किया गया है और सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होने वाले 36 पुलिसकर्मियों के नाम चयनित हैं।
51 पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया था
इससे पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से अप्रैल में एक सूची जारी की गयी थी जिसमें प्रदेश में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों का नाम था। इसमें 51 पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया था।
Also Read : डीजीपी के आदेश पर चला तबादलों का दौर, देखें लिस्ट
आपको बता दें कि इस सूची में कुल 51 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल किए गए थे, जिनमें गोल्ड प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होने वाले 14 पुलिसकर्मियों के नाम चयनित किए गए, और सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए जाने वाले 37 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल थे ।