सिलेंडर फटने से हड़कंप, नजदीक में ही चल रहा था रिफिलिंग का धंधा

0

राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में दुकान में सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान मौके से दमकल कर्मियों ने दूसरा आधा ब्लास्ट सिलेंडर भी निकाला।

AAG1

चिनहट में अचानक एक कूड़े के ढेर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आग की चपेट में तीन दुकानें आ गई। इस दौरान दुकान में मौजूद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

बगल में अवैध सिलेंडर रिफिलिंग के कारोबार को भी अंजाम दिया जा रहा था। गनीमत रही कि नजदीक में ही चल रहे अवैध सिलेंडर रिफिलिंग तक आग न पहुंच सकी, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।

Also Read :  लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे हैं अधिकतर होटल

मंदिर से सटी पुश्‍तैनी जमीन पर सालों से अवैध कब्जा करके लोग कारोबार कर रहे हैं। पांच साल से सलीम नाम का व्यक्ति अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग का कारोबार कर रहा था।

AAG1

जबकि कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर ही इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की नाक के नीचे से सालों से चल रहे इस कारोबार की किसी को सुध नहीं है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

चंद कदमों पर है कोतवाली

इस हादसा स्‍थल के चंद कदमों की दूरी पर ही कोतवाली है। कोतवाली के नजदीक ही सालों से पुलिस की नाक के नीचे अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन पुलिस को इसकी तनिक भी भनक नहीं है। इतना ही नहीं हादसे के बाद मौके पर एक सिपाही घटनास्थल पर मुआयने के लिए पहुंचकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More