केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से हाहाकार मच गया है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग लापता हो गए हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर कूट्टीक्कल, इडुक्की, कोट्टयम और कोक्कयर में हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट:
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को केरल के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया जबकि 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 2 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने एक बयान में कहा, “केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव के चलते केरल में 17 अक्टूबर की सुबह तक अलग-अलग भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 19 अक्टूबर की सुबह से बारिश में कमी आने के आसार हैं।”
तैनात की गईं NDRF की टीमें:
भारी बारिश के बीच केरल में रेस्क्यू ऑपेरशन के लिए सेना की दो और डिफेंस सर्विस कॉर्प्स (DSC) की दो टीमों के साथ ही नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम (NDRF) की 11 टीमों को तैनात किया गया है।
बारिश से हुए लैंडस्लाइड में गई लोगों की जान:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल में मुसलाधार बारिश होने की वजह से लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। वही 12 लोगों के लापता होने की भी खबर है। केरल सरकार लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की कोशिश कर रही है
यह भी पढ़ें: पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने सेलेक्शन को लेकर की गुजारिश, कोहली बोले- कीपर मेरे पास और हैं, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास