डेनमार्क की प्रधानमंत्री करेंगी ताज का दीदार, आम पर्यटकों के लिए 2 घंटे रहेगा बंद
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 10 अक्टूबर को ताजमहल और आगरा किला देखने के लिए आगरा आ रही हैं। इस वजह से ताजमहल और आगरा किला रविवार सुबह पर्यटकों के लिए करीब दो घंटे तक बंद रह सकता है।
रविवार को सूर्योदय से सुबह 7:30 बजे तक ताजमहल में पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। डेनमार्क की सुरक्षा टीम ने बुधवार को एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम के साथ ताजमहल और आगरा किला का निरीक्षण किया।
हवाई अड्डे पर होगा भव्य स्वागत-
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिक्सन 9 अक्टूबर को डेनमार्क से आगरा हवाई अड्डा पहुंचेगी, जहां उनका स्वागत होगा। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 10 अक्टूबर की सुबह 6 से 8 बजे तक वह ताज का दीदार करेंगी।
जानकारी के मुताबिक ताज का दीदार करने के बाद वो नाश्ता कर आगरा किला जाएंगी। दोपहर करीब 2 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
वीआईपी रूट पर रोका जाएगा ट्रैफिक-
वहीं प्रशासन ने खेरिया हवाई अड्डे से माल रोड होते हुए फतेहाबाद रोड, ताजमहल पूर्वी गेट रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया है। वहीं पीएम मोदी की आगरा यात्रा के दौरान वीआईपी रूट पर ट्रैफिक भी थोड़ी के लिए रोका जाएगा।
बता दें कि दो साल पहले जनवरी 2019 में डेनमार्क के तत्कालीन प्रधानमंत्री लार्स लोएक रासमुसेन भी आगरा ताजमहल और आगरा किला का दीदार करने आए थे।
कोरोना काल के बाद पहली वीआइपी विजिट-
मार्च 2020 से भारत में शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण काल में यह पहली वीआइपी विजिट होने जा रही है, जिसमें ताजमहल बंद रहेगा। 24 फरवरी 2020 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विजिट को ताजमहल बंद रहा था। उसके बाद ऐसा कोई वीआइपी नहीं आया, जिसके लिए स्मारक को बंद रखा गया हो।
यह भी पढ़ें: आर्यन खान के फोन से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें, चैट्स से हुए चौंकाने वाले खुलासे
यह भी पढ़ें: कौन हैं आर्यन खान के वकील ? सलमान-संजय से लेकर रिया के भी बने हैं ‘संकटमोचक’