यूपी के कई जिलों में अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी …

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. बीते चार दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार , 15 अप्रैल को भी प्रदेश के 27 जिलों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर कई इलाकों में तेज आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.

वाराणसी में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई

वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडल के लगभग सभी जिलों में रविवार सुबह तेज आंधी के बीच गरज और चमक के साथ बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. वाराणसी में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मीरजापुर में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सिंधोरा घाट पर निर्माणाधीन पीपा पुल का एक हिस्सा टूटकर तीन किलोमीटर दूर तक बह गया.

पश्चिमी विक्षोभ बना वजह

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है. उन्होंने बताया कि पश्चिम से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बन रहा है, जिससे बारिश हो रही है. इसके चलते शाम के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना फिलहाल नहीं है.

ALSO READ : मुर्शिदाबाद: वक़्फ़ कानून का विरोध और हिंसा…

28 जिलों में हो चुकी है बारिश

गौरतलब है कि प्रदेश के 28 जिलों में रविवार को बारिश हुई. वहीं झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी ओर रात में बांदा सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ALSO READ : PM का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?…

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सुल्तानपुर और आंडकरनगर में बारिश हो सकती है.