वाराणसी: गैंगरेप पीड़िता ‘हेपेटाइटिस बी’ से संक्रमित, आरोपियों का होगा मेडिकल…

वाराणसी: जनपद में 19 साल की युवती के साथ हर गैंगरेप की पीड़िता हेपेटाइटिस-बी से संक्रमति निकली है. जांच में उसके पीलिया होने की पुष्टि हुई है. कहा जा रहा है कि पीड़िता को कई दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता पिछले एक महीने से अधिक समय से इस बीमारी से पीड़ित है. वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

घर के खाने पर रोक…

पीड़िता के परिवार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता को घर का खाना खिलने पर रोक लगा दी है. डॉक्टरों ने उनकी बेटी को तेल, मसाले, और मिर्च से परहेज करने की सलाह दी है. पीड़िता को अस्पताल की तरफ से दिया गया सादा भोजन ही खाना पड़ रहा है, जो उसे पसंद नहीं है, जिसके चलते वह चिड़चिड़ी हो गई है.

ALSO READ : यूपी के कई जिलों में अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी …

पीड़िता में ‘हेपेटाइटिस बी’ की पुष्टि…

कहा जा रहा है कि पीड़िता में ‘हेपेटाइटिस बी’ की पुष्टि होने के बाद पुलिस सभी आरोपियों का मेडिकल कराने की बात कह रही है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 4 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की रही है.

ALSO READ : IPL 2025: 1077 दिन बाद की IPL में वापसी, जड़ा शानदार पचासा…

29 मार्च को हुई थी घटना…

बता दें कि यह घटना 19 मार्च की है जहां पीड़िता अपने एक साथी के साथ घर से निकली थी. 4 अप्रैल को पुलिस ने उसे चौकाघाट क्षेत्र से बरामद किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप की घटना का खुलासा किया. उसकी मां ने लालपुर थाना में 11 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.