दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन का खुलासा, फरार होने के बाद कहां-कहां छिपा रहा
आप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है
आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ताहिर हुसैन को जल्द ही उसके चांद बाग स्थित घर लेकर जाएगी जहां से पेट्रोल बम, पत्थर बरामद हुए थे।
27 फरवरी को ताहिर हुसैन ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। वह किसी और नंबर से बात कर रहा था। अभी तक पुलिस को उसके दोनों मोबाइल फोन नहीं मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक ताहिर हुसैन ने पूछताछ में बताया है कि वह भागने के बाद मुस्तफाबाद, नेहरू विहार और सरेंडर करने से दो दिन पहले तक ओखला में रहा। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, चांद बाग में हिंसा के दौरान 3 से 4 लोगों ने ताहिर हुसैन की पुलिस से छिपे रहने में मदद की थी।
गुरुवार को दिल्ली दंगा मामले में ताहिर हुसैन को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यह गिरफ़्तारी की थी। ताहिर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था तभी दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ताहिर हुसैन को कोर्ट सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के आरोप पर AAP पार्षद की सफाई- मुझे फंसाया जा रहा है
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में ताहिर हुसैन कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार