राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं और बुधवार को इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन–
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर पूर्व दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हो रहे प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया, जहां स्थानीय लोगों ने कई मोटरबाइकों को आग लगा दी, पुलिस पर पथराव किया और कई बसों को नुकसान पहुंचाया।
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
कम से कम दो मोहल्लों से धुएं का गुबार उठता दिखा।
पुलिस बूथ को नुकसान-
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यातायात पुलिसकर्मियों की दो बाइकों को जला दिया। साथ ही इलाके में एक पुलिस बूथ को भी नुकसान पहुंचाया गया।
हिंसा के बाद से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून : दिल्ली के सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में हिंसक प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: बीएचयू में कैब के समर्थन में छात्रों ने निकाला जुलूस, पुलिस से हुई नोंकझोंक