Delhi : एनजेपी अस्पताल की छत से कूदा कोरोना संदिग्ध, दोनो पैर टूटे
31 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था
मध्य Delhi जिले में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की छत से एक शख्स संदिग्ध हालातों में कूद गया। Delhi के इस युवक का नाम शराफत अली (37) है। शराफत थाना आईपीएस्टेट इलाके में मौजूद माता सुंदरी रोड के डीडीए फ्लैट्स में रहता है। रविवार को मध्य Delhi जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने यह जानकारी दी।
31 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था
डीसीपी के मुताबिक, शराफत 31 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अंदेशा था कि वो कोरोना संक्रमित हो सकता है। अभी तक हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में नीचे गिर गया।
घटनाक्रम के अनुसार बीती रात (शनिवार) करीब साढ़े ग्यारह बजे Delhi के अस्पताल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में नीचे गिर गया। उसके दोनो पांवों की हड्डियां टूट गयी हैं।
घायल संदिग्ध की हालत स्थिर बनी हुई है
डाक्टरों ने पुलिस को बताया है कि, घायल संदिग्ध कोरोना मरीज शराफत की हालत स्थिर बनी हुई है। डीसीपी ने हालांकि इससे इंकार किया कि, शराफत का Delhi निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात से कोई ताल्लुक था।
कानपुर में अस्पताल में भर्ती जमातियों ने चारों ओर थूका
Kanpur के अस्पताल कर्मियों के साथ तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का एक और मामला अब सामने आया है। Kanpur में उपचार के लिए यहां के एक अस्पताल में भर्ती कुछ कोविड-19 संक्रमित संदिग्धों ने कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की है। Kanpur के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती जमातियों ने कथित तौर पर दवा लेने से इनकार कर दिया और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद अधिकारियों को वहां से महिला कर्मचारियों हटाना पड़ा।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी मांगेंगे खिलाड़ियों से मदद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)