यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र होने की वजह से गोरखपुर (Gorakhpur) लोकसभा उप चुनाव में देश भर की नजरें लगी हुई हैं। एक और वजह भी है जिससे यह क्षेत्र सुर्खियों में है। यहां वोटों की गिनती के लिए दो ‘मुर्दों’ की भी ड्यूटी लगा दी गई है।
दरअसल, गिनती के लिए उन लोगों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जिनकी मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने मतदान ड्यूटी में भी ऐसी ही गलती की थी। गलती से सबक लेने की जगह उसे अधिकारियों ने दोहरा दिया है। मतगणना में उन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है जो मर चुके हैं।
also read : आज होगा किस्मत का फैसला, यूपी सीटों पर वोटों की गिनती शुरु
इस मामले को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करवाई है। बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार और अनिल कुमार की एक साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद भी उनकी मतगणना में ड्यूटी लगा दी गई है।
पहली बार गोरखपुर पीठ से बाहर का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है
गोरखपुर के 19.49 लाख मतदाताओं में से 9.34 लाख ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। यहां पहली बार गोरखनाथ पीठ से बाहर का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। बीजेपी से उपेंद्र दत्त शुक्ल, सपा से प्रवीण निषाद और कांग्रेस से डॉ. सुरहीता करीम मैदान में हैं।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)