दाऊद के गैंग में दरार, छोटा शकील ने चुना जुर्म का अलग रास्ता

0

हमेशा एक-दूसरे के साथ रहकर खूंखार कारनामो को अंजाम देने वाले दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील अब अलग हो चुके हैं। भारत के इंटेलिजेंस अधिकारी के एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को यह खबर दी है। अधिकारी के अनुसार, ‘शकील और दाऊद के रास्ते अब अलग हो चुके हैं। शकील 1980 के आसपास मुंबई छोड़ने के बाद से ही दाऊद के पास कराची के रेडक्लिफ एरिया में रह रहा था। अब उसने अपना ठिकाना बदल लिया है और फिलहाल कहां है यह किसी को पता नहीं है।

Also Read:  रोहित शर्मा ने बिखेरा जलवा, तीसरी बार जड़ा दोहरा शतक

दोनों के बीच हुई बड़ी झड़प

रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद और शकील के अलग होने का कारण हाल ही में दोनों के बीच हुई झड़प है।  ‘दाऊद के सबसे खास और करीबी लोगों में से एक शकील पिछले 3 दशक से उसके साथ ही है। दोनों ने एक साथ मिलकर गैंग को चलाया है। शकील की उम्र इस वक्त 50 के आसपास की होगी। दोनों के बीच हाल ही में दाऊद दे छोटे भाई अनीस के गैंग के कारोबार में हस्तक्षेप करने को लेकर बहस हुई थी। उस बहस के बाद से ही माना जा रहा है कि शकील अलग हो गया।

Also Read:  समर्थन के लिए जितना मर्जी झूठ बोलो…बाकी हम संभाल लेंगे: BJP नेता

मीटिंग के दौरान हुई आपस में कहा-सुनी

सूत्रों के अनुसार अनीस पाकिस्तान में दाऊद के साथ ही रहता है और पहले भी कई बार उसने गैंग के काम में हाथ बंटाने के बहाने दाऊद का करीबी बनने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक  ‘दाऊद ने हमेशा ही अपने भाइयों को गैंग में बहुत ज्यादा दखल देने से रोका है, लेकिन हाल ही में एक मीटिंग में शकील और दाऊद के बीच अनीस को लेकर कहा-सुनी हो गई। दाऊद ने शकील को गैंग से दूर रहने की हिदायत दी और दुबई में कुछ खास लोगों के साथ मीटिंग की। शकील ने भी किसी दूसरे ईस्टर्न एशियाई देश में अपने खास गुर्गों के साथ मीटिंग की है।’

Also Read:  BJP सांसद प्रियंका ने कहा IAS अफसर से- तेरी जिंदगी नर्क बना दूंगी

मुंबई के गैंगस्टरर्स अब किसे अपना बॉस मानेंगे

इंटेलिजेंस ब्यूरो के सूत्रों का कहना है कि दाऊद और शकील के बीच हुए अलगाव से पाकिस्तान में भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गईं हैं। माना जा रहा है कि अगर गैंग टूटता है तो भारत के खिलाफ होने वाली गतिविधियां अंजाम दी जा सकती है। 1993 के मुंबई बम धमाकों में दाऊद का हाथ था और शकील भी उन धमाकों को अंजाम देने वालों में मुख्य आरोपी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुंबई, दुबई और पाकिस्तान में अभी गैंग के कुछ बेहद खास लोगों को ही इस बारे में जानकारी है। मुंबई में मौजूद गैंग के गिने-चुने सदस्यों के लिए और भी असमंजस है। पिछले कई सालों से मुंबई में गैंग मेंबर छोटा शकील के आदेश को ही दाऊद का आदेश मानते थे और उसी के अनुसार काम करते थे। अब मुंबई के गैंगस्टरर्स के पास यह मुश्किल है कि वह किसे अपना बॉस मानें।

 साभार: (नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More