वाराणसी में पत्नी से बदसलूकी के विरोध पर जिंदा जलाकर मारा गया था दलित सिकंदर
चौबपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव में हुई थी सनसनीखेज वारदात
तीन नामजद आरोपितों की पुलिस कर रही तलाश
चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव निवासी सिकंदर उर्फ पगालू की जिंदा जलाकर हत्या उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी के विरोध करने के कारण की गई थी . सिकंदर की रूस्तमपुर देसी शराब ठेके के पास चखना की दुकान है . वहीं आरोपितों से सिकंदर का विवाद हुआ था . पुलिस हत्या में नामजद आरोपित दीनापुर निवासी पिंटू मौर्या और उसके दो साथियों की तलाश कर रही है . तीनों फरार हैं . उधर, सिकंदर के शव का पोस्टमार्टम शनिवार की रात में हो सका . इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया .
Also Read : वाराणसी में रौशनी के पर्व पर हादसे ने बुझा दिया घर का चिराग, दूसरे की हालत नाजुक
मृतक की रूस्तमपुर शराब ठेके के पास है चखना की दुकान
गौरतलब है कि सिकंदर उर्फ पगालू का अधजला शव शुक्रवार की सुबह उसके घर से थोड़ी दूरी पर कटहल के पेड़ के नीचे मिला था . वह गुरूवार की रात घर पहुंचा . कुछ लोगों से शराब ठेके पर विवाद की बात पत्नी को बताकर घर से निकला तो फिर घर नही लौटा . थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रुस्तमपुर स्थित देशी शराब ठेके के सामने सिकंदर की चखना की दुकान थी . सिकंदर राजगीर मिस्त्री का भी काम करता था . उसके न रहने पर उसकी पत्नी रेखा देवी दुकान पर रहती थी . चखना की दुकान पर दीनापुर का पिंटू मौर्या आकर रेखा देवी को परेशान करने के साथ उससे बदसलूकी करता था . जब यह बात रेखा ने पति सिकंदर को बताई तो गुरूवार को चखने की दुकान पर सिकंदर का पिंटू से विवाद हुआ . विवाद में दो अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात सिकंदर ने पत्नी को बताई थी . दूसरे दिन उसका अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई . पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।