सीएम योगी को 16 फीट का साबुन देगा ये समुदाय…
पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे के कुशीनगर इलाके के मुसहर बस्ती का दौरा करने के गये थे आैर इस दौरान उन्होंने मुसहर समुदाय के लोगों को साबुन से शरीर की सफार्इ और सेंट लगाने की नसीहत दी थी।
जिसके विरोध में दलित संगठन ने यूपी के सीएम को 16 फीट का साबुन देने का निर्णय किया है। साथ ही योगी को खुद की सफाई करने की नसीहत दी है। ये एलान गुजरात के दलित संगठन डा. आंबेडकर वचन प्रतिबद्घता समिति ने किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुसहर समुदाय के एक बुजर्ग ने बताया था कि अधिकारियों ने उन्हें खुशबुदार साबुन, शैंपू और सेंट भी दिया और कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले इनसे नहा लेना और सेंट लगा लेना। खबरों के मुताबिक, इसी के विरोध में संगठन ने कहा है कि योगी आदित्य नाथ का यह व्यवहार जातिवादी है।
Also read : महाकाल के रुद्राभिषेक में इस्तेमाल होने वाले दूध की होगी जांच
संगठन के किर्ती राठौड़ और कांतिलाल परमार ने कहा कि उन्हें अपनी अशुद्धियों को साफ करने की जरूरत है। किर्ती और कांतिलाल दोनों की अहमदाबाद स्थित एनजीओ नवसर्जन से जुड़े हैं, जो दलित अधिकारों की बात करता है। वहीं, साबुन अहमदाबाद में डिसप्ले के लिए 9 जून को लगाया जायेगा। इसके अलावा किर्ती और कांतिलाल का दावा है कि साबुन को दलित समाज की वाल्मीकि की एक महिला तैयार करेंगी ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)