CWG 2018 : राहुल अवारे ने कुश्ती में जीता गोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की। पहलवान राहुल अवारे(Rahul Avare) ने यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को कुश्ती की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में गोल्ड जीता। वहीं किरण ने भारत को रेसलिंग में ब्रान्ज अपने नाम किया। बबीता कुमारी को हालांकि आज रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
Also Read : CWG 2018: हीना सिद्धू ने लगाया गोल्ड पर निशाना, भारत की झोली में 11 स्वर्ण
3 गोल्ड मिलने की उम्मीद
रेसलिंग में आज भारत को कुल 2-3 गोल्ड मेडल की उम्मीद है।महिला कुश्ती के 53 किलोग्राम वर्ग में बबीता फोगाट ने सिल्वर मेडल जीता। कनाडा कि डायना वेकर ने उन्हें फाइनल मुकाबले में मात दी। डायना ने कुल 4, जबकि बबीता ने 3 बाउट जीती। वहीं राहुल(Rahul Avare) के लिए ये कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है और कॉमनवेल्थ 2018 में भारत के लिए ये 13वां गोल्ड मेडल है।