आपने हमारे देश में नेताओं को कुर्सी के चक्कर में आपस में लड़ते-झगड़ते देखा होगा, लेकिन हम आज जिस कुर्सी का किस्सा आपको बताने जा रहे हैं, उस पर कोई भी नहीं बैठना चाहता। इंग्लैंड के थर्कस म्यूजियम में इस कुर्सी को दीवार पर टांग कर रखा गया है जिसका कारण है, इस कुर्सी का जानलेवा होना।
6 फीट की ऊंचाई पर टांगी कुर्सी-
इस कुर्सी के बारे में कहा जाता है कि जिसने भी इस कुर्सी पर बैठने की हिम्मत की वह जिंदा नहीं रह पाया। इस कुर्सी को म्यूजियम में 6 फीट की ऊंचाई पर टांगा गया है। यह थॉमस बस्बी नाम के व्यक्ति की पसंदीदा कुर्सी थी। वह अपना ज्यादातर समय इसी पर गुजारते थे।
थॉमस इस चेयर से इतना प्यार था कि उन्होंने अपने ससुर की इस पर बैठ जाने के चलते हत्या तक कर दी थी। किसी और को इस कुर्सी पर बैठे देखते ही उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता था।
ले चुकी है कई लोगों की जान-
लोगों का कहना है कि इस चेयर पर बैठने के बाद से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एक पब में इस कुर्सी को रखा गया था और इसे लोग हॉट सीट के नाम से पुकारते थे। लेकिन धीरे-धीरे जब कुछ लोग युद्ध से वापस नहीं लौटे तो उन्होंने पाया कि ये वही लोग थे जो इस कुर्सी पर बैठे थे।
इसके बाद से यह माना जाने लगा कि यह चेयर शापित है। थॉमस ने इसी कुर्सी पर आखिरी सांसें लेते हुए इसे शाप दे दिया था कि जो भी इस पर बैठेगा, उसकी मौत हो जाएगी। तभी से लोगों ने इस कुर्सी को शापित घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: IIT-कानपुर के फैशनेबल मास्क रोकेंगे कोरोना वायरस
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जेल का मनोहर है नजारा, कैदियों के लिए की गई यह खास व्यवस्था
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]