फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर, बॉलीवुड हस्तियों के साथ की चर्चा

0

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित देश की सबसे खूबसूरत तथा सबसे बड़ी फिल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। 18 सितंबर को उनकी घोषणा के बाद से फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियों ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। इसको आगे बढ़ाने के क्रम में योगी फिल्मी जगत की हस्तियों से उनकी राय ली।

फिल्म जगत की हस्तियों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर फिल्म जगत के कुछ नामचीन अभिनेता, अभिनेत्री, बड़े निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक तथा गीतकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान सुभाष घई, कैलाश खेर सहित कई शख्सियतें मौजूद रहीं। सभी ने अपना-अपना मत रखा। इससे पहले रविवार को फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं।

इटावा की लॉयन सफारी भी हो सकती है शामिल

उत्तर प्रदेश में डेडीकेटेड इंफोटेनमेंट जोन (फिल्म सिटी) बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की और यमुना एकसप्रेस-वे पर भी इसके लिए जमीन देखी गई। इसमें इटावा की लॉयन सफारी को भी शामिल किया जा सकता है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता, गीतकार तथा गायक सभी ने सीएम योगी को सुझाव दिए कि फिल्म सिटी के स्वरूप और इसमें क्या सुविधाएं होनी चाहिए। इस दौरान नोएडा में एक हजार एकड़ जमीन को फिल्म सिटी के लिए फाइनल कर दिया गया।

एक हजार एकड़ जमीन मिलने से ‘बाहुबली’ फिल्म के लेखक बेहद प्रसन्न

फिल्म सिटी के लिए एक हजार एकड़ जमीन मिलने से ‘बाहुबली’ फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि हमको तो उम्मीद थी कि पांच सौ एकड़ जमीन ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी होगी कि इस फिल्म सिटी में आकर अपनी पूरी फिल्म को शूट कर सकूं।

‘योगी सरकार काम करने में विश्वास करती है, बोलने में नहीं’- अनुपम खेर

अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अनुपम खेर ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी का जो बीज बोया है, उसे हम पानी से सींचेंगे एवं सूरज की रोशनी में यह पलेगा बढ़ेगा, यही मेरी शुभकामना है। उन्होंने कहा कि यह तो साबित हो ही गया कि योगी आदित्यनाथ जी, आपकी सरकार काम करने में विश्वास करती है, बोलने में नहीं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी से जुड़े 25-26 लोग

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 25-26 लोग शामिल थे। इनमें फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु के बड़े अधिकारियों के साथ इस बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के सीईओ भी शामिल थे। बैठक में फिल्म निर्माता-निर्देशक शैलेष सिंह, केवी विजेंद्र प्रसाद, अशोक पंडित, कैलाश खेर, मनोज जोशी, नितिन देसाई, विनोद बच्चन, पद्म कुमार, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, गायक उदित नारायण व अनूप जलोटा शामिल थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्माता-निर्देशक सौन्दर्या रजनीकांत, शारिक पटेल, भूषण कुमार, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राज शांडिल्य, जॉन मैथ्यू प्रधान, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, नीरज पाण्डेय, डेविड धवन, सुभाष घई, प्रियदर्शन, रवीना टंडन, परेश रावल, सतीश कौशिक, विशाल चतुर्वेदी, मुराद अली खान, ओम राऊत, संदीप सिंह, महावीर प्रसाद, अनामिका श्रीवास्तव, महावीर जैन, दीपक दलवी व मनोज मुंतस्सिर शामिल थे।

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी पर अखिलेश का तंज, कहा- सपा काल की घोषणा का श्रेय लेने को तैयार भाजपा

यह भी पढ़ें: कोविड टेस्ट का टारगेट पूरा करने के लिए डॉक्टर ने 15 बार दिया अपना ही नमूना, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने हरिवंश का किया बचाव, राष्ट्रपति को लिखे पत्र को किया साझा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More