कोरोना अलर्ट: इन चीजों को छूने के बाद तुरंत धोए हाथ, नहीं तो हो सकतें हैं शिकार!
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना के रोजाना मामले तीन लाख को पार कर रहे है और हजारों लोगों की रोज मौत हो रही है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए आपका मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हाथों को बार-बार साफ करना और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है।
कोरोना इंफेक्शन से बचने के लिए हाथों को साबुन या हैंडवॉश से अच्छी तरह से धोना बेहद जरूरी है। बच्चों को भी हमें हाथ धोने के जरूरत को बताने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : WHO की सलाह, कोरोना की नई लहर से बचना है तो क्या खाएं क्या नहीं
हमें किसी भी बीमारी या इंफेक्शन से बचने के लिए हाथों को ठीक से साफ करना चाहिए। यह आदतें हम घर में ही सीखते है। आपको हम बताते हैं कि हाथों को साफ रखने के क्या फायदे है और हाथों हाइजीन को आप कैसे मेंटेन कर सकते हैं।
इन कामों को करने से पहले हाथ जरुर धोएं
- फल और सब्जियों को काटने या पकाने से पहले आप हाथ अच्छे से धोएं।
- खाने से पहले हाथ ठीक से धोएं।
- अगर आप किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल कर रहे है तो हाथों को साफ रखना बहुत जरूरी है।
- घाव का इलाज या दवाई लगाने से हाथों को ठीक से साफ करें।
- आखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने या हटाने से पहले भी हाथों को साफ करें।
- खाना बनाने से पहले हाथ धोएं।
- टॉयलेट का इस्तेमाल करने या बच्चों का डायपर चेंज करने के बाद हाथों को साबुन से धोएं।
- खांसने या छींकने के बाद भी हाथों को धोएं।
- जानवर को चारा देने के बाद हाथों को धोएं।
- कचरा छूने के बाद हाथों को साफ जरूर करें।
ऐसे करें हाथों को साफ
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हमारे पास साबुन और पानी नहीं होता की हम हाथों को साफ करें ऐसे में हैंड सैनिटाइजर से आप अपने हाथों को साफ कर सकतें है। सबसे पहले आप 60 प्रतिशत अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का यूज करें। सबसे पहले आप हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में लें और हाथों को एक साथ रगड़ें, पूरे हाथों को कवर करें। हाथ को तब तक कवर करके रखें जब तक की हाथ पूरी तरह से सुख ना जाएं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]