देश के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना के कहर को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों पर युद्धस्तर पर काम जारी है।
इस बीच सूबे के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा की जाएगी।
कोरोना राहत कार्यों में काम आएगी यह धनराशी-
डीजीपी ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर कोरोना के संक्रमण से रोकथाम के सहायतार्थ ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ के लिए पुलिस विभाग की ओर से ₹20 करोड़ की धनराशि का चेक भेंट किया।
.@dgpup द्वारा #UPPolice के समस्त कर्मियों की तरफ से #COVID19 वायरस के संक्रमण से रोकथाम के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 20 करोड़ रूपये की धनराशि का चेक माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को भेंट किया गया |#IndiaFightsCorona@PMOIndia@UPGovt@ANINewsUP pic.twitter.com/Ut0sVLTbrQ
— UP POLICE (@Uppolice) April 15, 2020
डीजीपी द्वारा दी गई यह धनराशि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों में खर्च की जाएगी।
20 करोड़ रुपये एकत्र किए-
यूपी डीजीपी की अपील पर पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से 20 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व संजय प्रसाद व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री समेत अन्य भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: रिसर्च में दावा: सर्जिकल, कॉटन मास्क कोरोनावायरस में पहनना बेकार
यह भी पढ़ें: घर से निकलने पर सबके लिए मास्क जरूरी, थूकने पर लगेगा भारी दंड
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]