आइये समझते हैं कोरोना वायरस का 1, 2 और 3 स्टेज
रविवार को देश भर में जनता कर्फ्यू के माध्यम से लोग स्वेच्छा से अपने घरों में रहे
क्या करें कि स्टेज 2, स्टेज 3 में न बदले-
Early lockdown यानी स्टेज 3 आने से पहले ही तालाबन्दी कर दो। यह lockdown 14 दिन से कम का होगा।
उदाहरण के लिए- मान लिया जाए सेठजी एयरपोर्ट से निकले उन्होंने धज्जियां उड़ाईं और घर भर को कोरोना दे दिया। सुबह उठकर दुकान खोलने गए, तालाबंदी के कारण पुलिस वाले सेठजी की तरफ डंडा लेकर दौड़े। डंडा देख सेठजी शटर लटकाकर घर भाग गये।
अब चूंकि मार्केट बन्द है तो 450 ग्राहक भी नहीं आये। सभी बच गए। राजू भी बच गया।बस सेठजी के परिवार को कोरोना हुआ। 6वें 7वें दिन तक कोरोना के लक्षण आ जाते हैं। विदेश से लौटे लोगों में लक्षण आ जाये तो उनको अस्पताल पहुंचा दिया जायेगा। और नहीं आये तो इसका मतलब वो कोरोना नेगेटिव हैं।
यह भी पढ़ें: Corona: अभी तक तो सफल हैं हम
यह भी पढ़ें: Corona: लॉकडाउन का चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)