अगले चरणों के लिए तैयार किए जा रहे हैं नर्स और डॉक्टर्स

सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से लड़ने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

0

Corona virus से जंग लड़ने के लिए डॉक्टर्स, Nurses, अर्धचिकित्सा कर्मियों, तकनीशियनों, सहायक नर्सिंग मिडवाइव्स आदि को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी तरह सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे राज्य सरकार के अधिकारियों एवं अग्रिम पंक्ति के अन्य कर्मचारियों को भी Corona virus से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह विशेष ट्रेनिंग मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सहायता से दी जा रही है।

बड़े मानव संसाधन की आवश्यकता

Corona virus महामारी के अगले चरणों में बढ़ने वाले पॉजिटिव मामलों से निबटने के लिए मौजूदा अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की जगह लेने के लिए एक बड़े मानव संसाधन की आवश्यकता होगी। इसी मानव संसाधन को तैयार करने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके लिए ‘दीक्षा’ प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल की शुरुआत की है।

कोरोना की रोकथाम के प्रति पेशेवर बनाना उद्देश्य

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग देने का मकसद उन्हें Corona virus की रोकथाम के प्रति पेशेवर बनाना, सुरक्षित रहते हुए काम करने के तरीके बताना, कल्पनाशील व इनोवेटिव बनाना है। यह प्लेटफार्म किसी भी जगह, किसी भी समय प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है ताकि Corona virus से प्रभावी तरीके से निबटने के लिए आवश्यक कार्यबल को और सशक्त बनाया जा सके।”

अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को लगातार अपडेट किया जा रहा

पोर्टल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय समेत अन्य संबंधित विभागों व मंत्रालयों की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोरोना की जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी लगातार अपडेट रह सकें।

सरकारी कर्मचारी भी लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे

गौरतलब है कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट, सफदरजंग अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक जैसे छोटे स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य कर्मचारी व डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में पुलिसकर्मी एवं अन्य सरकारी कर्मचारी भी लगातार Corona virus से संक्रमित हो रहे हैं। नए कार्य बल को तैयार करने व कोरोना की रोकथाम में जुटे कर्मचारियों को सुरक्षित बनाए रखने के लिहाज से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दीक्षा से देशभर के शिक्षाविदों समेत 1 करोड़ से अधिक छात्र व शिक्षक सीधे जुड़े हुए हैं। इसे एनसीईआरटी से भी लिंक किया गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में इस कदर निरहुआ के करीब आई मोनालिसा, Hot Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More