नयी दिल्ली:गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों के अंतर्गत प्रशासन के लिए #COVID19 के नियंत्रण Control के लिए उपायों पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। #LockDown4 31 मई 2020 तक प्रभावी रहेगा साथ ही Control भी जारी रहेंगे।
किस किस पर Control?
Control के तहत सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इस तरह के स्थान 31 मई तक पूरे देश में बंद रहेंगे।
- मेट्रो रेल सर्विस फिलहाल बंद रहेंगे..
- ग्रीन जोन में शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे..
- हवाई उड़ानों पर देशभर में रोक जारी रहेगी..
- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध…
- देशभर में मेट्रो नहीं चलेंगे..
- स्कूल कॉलेज देशभर में बंद रहेंगे…
- थिएटर ऑडिटोरियम बंद रहेंगे..
- जिम,स्विमिंग पुल बंद रहेंगे..
- खेल के सभी स्टेडियम बंद रहेंगे..
- सभी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे बंद रहेंगे..
- Inter-state बस सर्विस को मंजूरी लेकिन दोनों राज्यों की सहमति जरूरी
- पान,गुटका व शराब की बिक्री केवल ग्रीन ज़ोन में
- मीठाई की दुकाने केवल होम डेलिवरी ही कर सकेंगी
- किसी भी दुकान में पाँच से ज़्यादा लोग नही रह सकते..
Control के तहत देशभर में रेड,ऑरेंज,ग्रीन जोन के अलावा कन्टेन्टम जोन और बफर जोन बनाये गए
–मार्किट खुलने का नियम राज्य तय करेगा
–इंटर स्टेट बसें चलाने का निर्णय राज्य खुद लेंगे
–शादी में 50 से ज्यादा लोगो को इज़ाज़त नही
–सार्वजनिक इलाकों में थूकने पर जुर्माना लगेगा
–देशभर में नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा
–65 साल से ज्यादा और 10 साल से छोटे बच्चे बाहर न निकले,प्रतिबंध है
–मास्क पहनना अनिवार्य
–लॉक डाउन का उल्लंघन करना कानूनी अपराध
–अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नही
–कम से कम कर्मचारी दफ्तर बुलाये,थर्मल स्क्रीनिंग दफ्तरों में जरूरी
–ज्यादा जिम्मेदारी राज्यो पर केंद्र सरकार ने छोटी है
–सरकारी अधिकारी के कार्य में दखल देने पर कार्रवाई होगी
यह भी पढ़ें: UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)