UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह मिनी ट्रक और एक ट्रॉली के बीच हुई एक भीषण टक्कर में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली पुलिस के तहत मिहौली में यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ट्रॉली यहां खड़े एक मिनी ट्रक में जा घुसी।

सूत्रों ने कहा, “ट्रॉली में 81 प्रवासी मजदूर सवार थे, जो फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।”

जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा, “दुर्घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इन्हें इटावा के सैफई स्थित पीजीआई में स्थानांतरित किया जा रहा है।”

गौरतलब है कि दो दिन पहले यूपी के मुजफ्फरनगरसहारनपुर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। जिसमें पैदल अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था। सभी मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया था इसके साथ ही मजदूरों के शवों को बिहार उनके परिजनों के पास भेजने के आदेश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी

यह भी पढ़ें: ठेले पर ‘गृहस्थी’ लिए घर वापसी, अब भविष्य की चिंता!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)