कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को शिकस्त देकर अर्जेंटीना ने जीत हासिल की. कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. जीत के नायक बने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच असम के बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, अपने ट्विटर हैंडल से अब्दुल खलीक ने लियोनेल मेसी को लेकर अजीबो गरीब तर्क दे डाला. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘मेसी को दिल की गहराई से बहुत ज्यादा बधाई. हमें आपके असम कनेक्शन के लिए आप पर गर्व है.’ अब्दुल के इस ट्वीट के रिप्लाई में आदित्य शर्मा नाम के यूजर ने सवाल पूछा ‘असम कनेक्शन?’ इस पर अब्दुल ने जवाब में लिखा ‘हां इनका जन्म असम में हुआ था.’
हालांकि, इसके काफी देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. इस दौरान लोगों ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद लोगों ने असम के सांसद को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बता दें अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीका विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को रोमाचंक मुकाबले में शिकस्त दे दी है. वहीं, अर्जेंटीना के फीका का खिताब अपने नाम करने के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. लियोनेल मेसी के शानदार खेल को लेकर फुटबाल फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, हिंदुस्तान में भी अर्जेंटीना की जीत को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में खुशी का माहौल है. फुटबाल के चाहने वाले लियोनेल मेसी की टीम को बधाई दे रहे है और जीत के जश्न में डूबे हुए हैं.
Also Read: दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं लियोनल मेसी जिनके घर के ऊपर से नहीं उड़ सकते प्लेन, जानें इसकी वजह