दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं लियोनल मेसी जिनके घर के ऊपर से नहीं उड़ सकते प्‍लेन, जानें इसकी वजह

0

कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर जीत के नायक बने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. लोगों के मन में मेसी जे जीवन के बारे में जानने की इच्छा प्रकट हो रही है. तो आइये आपको बताते हैं मेसी के घर से जुडी कुछ रोचक बातों के बारे में…

मेसी का घर और परिवार…

लियोनेल मेसी के घर का शेप बिल्कुल फुटबॉल ग्राउंड जैसा है. मेसी के घर सहित आसपास का इलाका हरियाली से भरपूर है. मेसी के घर में प्रैक्टिस ग्राउंड, जिम, स्‍वीमिंग पूल, थियेटर रूम जैसी सारी सुविधाएं हैं.

Lionel Messi

साल 2017 में एंटोनेला रोकुजो से लियोनेल मेसी ने शादी की थी. एंटोनेला, मेसी की दोस्त हैं. मेसी और रोकुजो बचपन में पड़ोसी थे. 5 साल की उम्र में पहली बार लियोनल ने एंटोनेलो को देखा था. एंटोनेला डेंटिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मेसी को सपोर्ट करने के लिए पढ़ाई पूरी नहीं की. मेसी और एंटोनेला के 3 बच्‍चे हैं.

Lionel Messi

घर के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकते हवाई जहाज…

लियोनल मेसी दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके घर के ऊपर से हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सकते हैं. इसकी वजह बहुत खास है. मेसी के घर के ऊपर से प्‍लेनों की उड़ान पर पाबंदी है इसकी वजह न सिक्‍योरिटी है और न ही मेसी ने अपने रुतबे के दम पर ऐसा इंतेजाम किया है.

Lionel Messi

 

दरअसल, लियोनल मेसी बार्सिलोना में जिस जगह रहते हैं, वह पर्यावरण के लिहाज से प्रतिबंधित एरिया है. इसलिए गावा इलाके में प्‍लेन की उड़ान पर पाबंदी है. कुछ अरसा पहले स्‍पैनिश एयरलाइंस के चेयरमैन इस बात का खुलासा किया था. उन्‍होंने बताया था कि प्रतिबंधित इलाकों की वजह से बार्सिलोना एयरपोर्ट का विस्‍तार संभव नहीं है.

 

Also Read: मां काम वाली और पिता मजदूर पर बेटा हो गया दुनिया में मशहूर, जानें लियोनेल मेसी के बारे में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More