कांग्रेस ने डिलीट किए अपने ऐप और मेंबरशिप वेबसाइट
फेसबुक डेटा लीक मामले को लेकर उपजे विवाद (controversy) के बीच कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है। लेकिन जैसे ही कांग्रेस के ऐप (with INC) पर सवाल उठा तो, पार्टी ने आनन-फानन में इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। एक तरह से इस मामले में अब कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है।
जिसपर बीजेपी को सफाई तक देनी पड़ी थी
दरअसल फेसबुक डेटा लीक विवाद सामने आने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता बीजेपी पर हमलावर थे, राहुल ने ‘नमो ऐप’ पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इसके जरिये सीक्रेट डेटा को लीक किया जा रहा है। जिसपर बीजेपी को सफाई तक देनी पड़ी थी।
also read : शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 37 की मौत
लेकिन जैसे ही कांग्रेस पर (with INC) को लेकर सवाल दागा गया तो, पार्टी ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है और साथ ही कांग्रेस सदस्यता वाली वेबसाइट (membership.inc.in) को भी बंद कर दिया गया है। दरअसल कांग्रेस के ऐप (with INC) पर आरोप है कि इसके मोबाइल पर स्टॉल करते हुए डेटा सिंगापुर स्थित सर्वर में पहुंच जाता है।
एल्डरसन ने आज सुबह एक और ट्वीट किया
साथ ही एल्डरसन ने आज सुबह एक और ट्वीट किया। जिसमें लिखा गया, ‘जब आप कांग्रेस के एंड्रॉयड ऐप पर सदस्यता के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी निजी जानकारी membership.inc.in पर चली जाती है। जिसके बाद से कांग्रेस के गूगल प्ले स्टोर से (with INC) ऐप और पार्टी की वेबसाइट (membership.inc.in) गायब है।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।