BHU में कामर्स व मैनेजमेंट के छात्र भिडे, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज

रैगिंग का विरोध करने पर हमला करने का आरोप, 10 का चालान

0

वाराणसी : बीएचयू के गुर्टु छात्रावास में बुधवार की देर रात कामर्स व मैनेजमेंट के छात्रों के बीच भिड़ंत होने से अफरा तफरी मच गई. कमरों में घुसकर तोड़फोड़ की गई। लैपटाप तोड़ दिए गए. दोनों पक्षों से सात छात्र घायल हो गए. बीकाम के छात्रों का आरोप है कि रैगिंग का विरोध करने पर हमला बोला गया. वहीं, एमबीए के छात्रों ने कमरे में घुसकर पीटने और लैपटॉप चुराने के आरोप लगाया है. फिलहाल, दोंनो पक्षों की तहरीर के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने 11 नामजद सहित 31 अज्ञात के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में दस छात्रों का चालान किया है.

जमकर चले लात घूसे, कई चोटिल

बीकाम आनर्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र जयदीप शाह, सुशील कुमार, युवराज ठाकुर और आदर्श तिवारी का आरोप है कि देर रात करीब 3.45 बजे गुर्टु छात्रावास में एमबीए के छात्र दिग्विजय गोंड, कुंदन, हिमालय, आयुष तिवारी, राहुल गौतम, प्रतीक चौधरी, अभिनव गुप्ता, सोम, सत्यम और कुछ बाहरी युवक घुस आए. उन्हों ने बीकाम के छात्रों को निशाना बनाया. गाली-गलौज की और दरवाजा पीटकर तोड़ने लगे. कमरे में घुसकर लैपटॉप भी नहीं छोडे. शोर मचाने पर सभी फरार हो गए. उधर, एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र दिग्विजय गोंड का आरोप है कि बीकॉम तृतीय वर्ष के मंजीत समेत 30 की संख्या में आए छात्रों ने गाली गलौज करते हुए हास्टल में मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में आयुष तिवारी, प्रतीक चौधरी, अभिनव गुप्ता, आयुष राज और उसे चोटें आई हैं. कमरे से लैपटॉप चोरी हो गया. मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.

ALSO READ : नहीं रहे यूपी भाजपा से पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन !

एक ही छात्रवास में रहते हैं दोनों पक्ष

गुर्टू हॉस्टल के एक हिस्से में एमबीए और दूसरे हिस्से में बीकाम के छात्र रहते हैं. लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दस आरोपियों का धारा 151 शांति भंग की आशंका में चालान किया गया. मारपीट में घायल सात छात्रों का ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार कराया गया. बीएचयू के चीफ प्राक्टशर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम विश्वविद्यालय के गुर्टु हॉस्टल पर लगा दी गई है. घटना में चार बाहरी छात्र भी पकड़े गए हैं. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपितों की तलाश कराई जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More