‘ई-ऑफिस’ से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे योगी

0

देश के सबसे बड़े सूबे में शुमार रखने वाला उत्तर प्रदेश , जिसकी बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथों में हैं। 8 महीने पहले सत्ता में आई योगी सरकार राज्य को अपराधमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा किया था। सीएम योगी ने सत्ता संभालते ही सूबे के अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो सुधर जाओ या फिर जेल जाओ। लेकिन अपराधियों पर योगी की इस चेतावनी का कोई असर दिखाई नहीं दिया। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा था।

भ्रष्टाचार से निपटने के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू

सीएम योगी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आज से एक नई सेवा की शुरुआत की है जिसका नाम ई-ऑफिस दिया गया है। ई-ऑफिस के तहत आज सीएम कार्यालय समेत सचिवालय और 22 विभागों को जोड़ा गया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने पहली फाइल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भेजकर इसकी शुरूआत की।आने वाले समय में इस योजना के तहत 72 विभागों को जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि 1 अप्रैल से इस योजना को सभी जिलों में जोड़ने की कवायद शुरू होगी।

हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी

बता दें कि इस सॉफ्टवेयर को एनआईसी ने बनाया है। ई-ऑफिस के शुरू हो जाने से विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और कामों में पारदर्शिता आएगी। लोगों को इधर से उधर भटकने की जरुरत नहीं होगी। सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामलों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया है जिसकी मॉनिटरिंग सीएम कार्यालय से की जाएगी। भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत अब जनता सीधे प्रशासन में कर सकेंगे। इस आपको बता दें कि इस तरह की सेवा गुजरात और मध्य प्रदेश में पहले से ही शुरू की जा चुकी है। सीएम योगी ने उसी का अनुसरण करते हुए ये हेल्पलाइन नंबर शुरु की है।

also read : BIG NEWS : पप्पू नहीं है राहुल.. : शिवसेना

क्राइम कंट्रोल पर योगी की नजर

सीएम योगी ने राज्य में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरह का अपराध औऱ अपराध करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े। पुलिस प्रशासन ने भी अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए कमर कस ली। देखते ही देखते सूबे में अपराधी ढेर होने लगे। पुलिस आए दिन एनकाउंटर में गुंडे बदमाशों को ढेर करने लगी और 6 महीने में 4 सौ से ज्यादा एनकाउंटर में दर्जनों अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया तो सैकड़ों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

सूबे के इन विभागों में है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

दूसरी तरफ भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी तंत्र में फैला ये भ्रष्टाचार योगी सरकार की किरकिरी करा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार के तमाम ऐसे विभाग है जहां पर भ्रष्टाचार का काला खेल जोरों पर चल रहा है। एक आरटीआई के जवाब में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के शिक्षा, बिजली, सिंचाई, लोक निर्माण, राजस्व, और चिकित्सा-शिक्षा में भ्रष्टाचार का घिनौना खेल जोरो पर है।

Also Read : योगी राज में महफूज नहीं है बहु – बेटियां

दुनिया के इन देशों में है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

अगर हम बात करें भ्रष्टाचार की जो पूरी दुनिया में एक महामारी की तरह अपना पैर जमाए हुए हैं तो इसमें हमारा देश भारत भी पीछे नहीं हैं। एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सोमालिया पहले नंबर पर है जहां पर भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, वहीं साउथ सूडान दूसरे नंबर पर तो नार्थ कोरिया तीसरे नंबर, सीरिया चौथे, यमन पांचवे, सूडान छठे, लीबिया सातवें, और भारत 76वें नंबर पर है।

भूटान में है सबसे कम भ्रष्टाचार

भारत का पड़ोसी देश जो जनसंख्या और क्षेत्रफल के नजरिए से भारत के बहुत छोटा देश है वहां पर स्थिति भारत से कहीं बेहतर है जो 27वें नंबर पर। चीन भ्रष्टाचार के मामले में 83वें नंबर पर है जो भारत से कहीं ज्यादा है। वहीं श्रीलंका चीन के साथ 83वें नंबर पर बना हुआ है। वहीं अगर हम बात करें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो वहां की स्थिति बहुत ही भयावह है।

पाकिस्तान 117वें नंबर पर

पाकिस्तान भ्रष्टाचार के मामले में 117वें नंबर पर है। वहीं पड़ोसी देश नेपाल भी 130वें नंबर पर है। तो ये थे दुनिया में फैले भ्रष्टाचार के कुछ ऐसे आंकड़े जो हमे बताते हैं कि भारत में अब भी हर जगह पर ये घिनौना खेल जारी है। इसको रोकने के लिए देश के हुक्मरानों को सियासत और राजनीति को छोड़कर इन आंकड़ों पर ध्यान देने की जरुरत है। जबतक देश से भ्रष्टाचार की बीमारी खत्म नहीं होगी देश को विकास के रास्ते पर ले जाना संभव नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More