सीएम योगी ने सोनभद्र को दी बड़ी सौगात, 414 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (16 जून) को सोनभद्र के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 414 करोड़ की 217 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम इन दिनों विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. और प्रदेशवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात देने में लगे हुए है. वे लोगों के बीच पहुंचकर उनकी उम्मीदों को पूरा करने के वादे कर रहे हैं।
सोनभद्र नाम के अनुसार सोने का बनने जा रहा…
सीएम योगी ने कहा कि ‘नौ साल केंद्र सरकार के पूरा होने के अवसर आपके सामने उपस्थित हैं.’ इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा. कि आज सोनभद्र नाम के अनुसार सोने का बनने जा रहा है. आज वनाधिकार के तहत लाभार्थियों को पट्टा देने के लिए आया हूं. देश में आज मेडिकल कालेज, महाविद्यालय, इंटर कालेज, सड़क का विकास, रोजगार के साथ ही हर गरीब को शासन की सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. आज हर व्यापारी सुकून से कारोबार कर था है. प्रदेश में अब अपराधियों का स्थान जेल है. इस दौरान सूर्यप्रताप शाही, रवींद्र जायसवाल, संजीव गोंड, पकौड़ी लाल कोल, राधिका पटेल, विनीत सिंह सहित कई भाजपा नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
वनाधिकार का पट्टा पात्रों को उपलब्ध कराएं…
अपने उद्बोधन में सीएम योगी ने मंच से ही प्रशासन को निर्देशित किया. कि कैंप लगाकर वनाधिकार का पट्टा पात्रों को उपलब्ध कराएं. साथ ही उन्होंने हवाई जहाज से सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीजों के छिड़काव के लिए भी निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आज कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है. इससे हमारे अन्नदाताओं को कृषि क्षेत्र में तकनीकी और वैज्ञानिक सोच के साथ अपनी आय को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा.
सोनभद्र में बनेगा मेडिकल कॉलेज…
मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. कि सोनभद्र में कोई मेडिकल कॉलेज बनेगा। आज यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब यहां के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा।
प्राथमिक केंद्रों में लगाए जाएं हेल्थ एटीएम…
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के विद्यालयों को तकनीकी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. युवाओं को टैबलेट प्रदान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने मंच से ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया. कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का उपयोग करते हुए. सोनभद्र के सुदूर के प्राथमिक केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएं. इसके लिए उद्योगों के सीएसआर फंड का भी उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के लोगों को टेक्नॉलाजी के माध्यम से स्किल्ड बनाते हुए. उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करना ही सरकार का मिशन है।
आरओ का पानी घर-घर पहुंचाने का संकल्प…
6 साल पहले सोनभद्र में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना एक सपना था। अब सरकार हर घर नल योजना के साथ आरओ का पानी पाइप से घर घर पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है. यहां के गरीबों, जनजातीय भाइयों के लिए कभी आवास एक सपना था. आज लाखों लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. इसके अलावा इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी सरकार प्रदान कर रही है. कोरोना काल से अबतक गरीबों को फ्री राशन वितरित किया जा रहा है।
गरीब के साथ डबल इंजन की सरकार…
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब खुद को अनाथ और लाचार न माने. डबल इंजन की सरकार उनके साथ खड़ी है. आज कोई हमारी कानून व्यवस्था को ठेंगा नहीं दिखा सकता. किसी बेटी को हाथ लगाने वाले गुंडे को पता है कि उसके दुस्साहस का परिणाम क्या होगा. व्यापारियों से आज कोई रंगदारी मांगने की हिम्मत नहीं कर सकता।
सभी योजनाएं रामराज्य की आधारशिला हैं…
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी भगवान राम इस क्षेत्र में आए थे. तो यहां के लोगों ने उनका सेवाभाव के साथ सत्कार किया था. दशकों तक सत्ता संभालने वालों ने भगवान राम को टेंट के नीचे रखा. मगर 2024 में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चल रही सभी योजनाएं रामराज्य की आधारशिला हैं।
जाति-मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं…
सरकार जाति, मत-मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करती है. परिवार और जाति की राजनीति करने वालों ने गरीब और जनजातीय समाज के लोगों का हमेशा शोषण किया. हमारे लिए यूपी की 25 करोड़ जनता ही परिवार है. यहां जारी विकास की सभी परियोजनाएं हमारे जनप्रतिनिधियों के परिश्रम और पुरुषार्थ का ही परिणाम हैं।
ईको टूरिज्म का केंद्र बनने की राह पर है सोनभद्र…
मुख्यमंत्री ने कहा, कि पिछले दिनों कैबिनेट ने निर्णय लिया महुआ और चिरौंजी को बीनने के लिए लगे तमाम प्रतिबंधों को हटाने का कार्य किया है. प्राचीन ऋषि मुनियों की इस धरती को हम ईको टूरिज्म का केंद्र बनाने जा रहे हैं. आज सोनभद्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अच्छी हुई है. अभी भी कुछ लोग हैं जो विकास में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं, मैं उनसे अपील करता हूं. कि विकास के कार्यों में सकारात्मक भाव से अपना योगदान दें।
बच्चे देश के विकास में योगदान देंगे…
और साथ ही कहा कि आप अपने बच्चों को स्कूल भेजें. शिक्षित बच्चे आगे चलकर ना सिर्फ परिवार की परवरिश करने में सक्षम होंगे. बल्कि प्रदेश और देश के विकास में योगदान देंगे. सोनभद्र में अटल आवासीय विद्यालय बन रहा है. यहां एक ही छत के नीचे शिक्षा, खेलकूद और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी. आज सोनभद्र में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है।
read also- दिल्ली के ‘नेहरू मेमोरियल’ का बदला नाम, ‘पीएम मेमोरियल’ करने पर कांग्रेस को एतराज