चाइनीज उत्पादों पर क्यों कम रहा है लोगों का भरोसा?

चाइनीज उत्पादों ने दो सालों में खोया भरोसा : आईएएनएस सीवोटर सर्वेक्षण

0
नई दिल्ली : Chinese products पर लोगों का भरोसा लगातार कम हो रहा है। देशभर में किए गए आईएएनएस-सीवोटर सर्वेक्षण के हालिया नतीजों के मुताबिक, चीन से आयातित उत्पादों में लोगों का भरोसा पिछले दो सालों में काफी कम हुआ है।

Chinese products पर भरोसा लगातार गिर रहा

सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चलता है कि चीनी कंपनियों व उत्पादों में लोगों के विश्वास में भारी गिरावट आई है क्योंकि साल 2018 में 5.6 प्रतिशत लोगों को Chinese products पर कोई भरोसा नहीं था, अब 57.4 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें Chinese products पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर दी बनारस के दरवाजे पर दस्तक !

Chinese products पर कोई यकीन नहीं

साल 2018 में 25.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा था कि उन्हें Chinese products पर कोई यकीन नहीं है, साल 2020 में इस संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है, अब 62.6 प्रतिशत लोगों का यह विचार है।

दूसरी तरफ, साल 2018 में 20.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ऐसा कहा था कि उन्हें Chinese products पर भरोसा है, जबकि अब केवल 5.2 प्रतिशत लोग Chinese products पर भरोसा रखते हैं। थोड़ा बहुत यकीन रखने वाले 46.9 प्रतिशत लोगों में भी साल 2020 में कमी देखी गई है, अब इनकी दर केवल 20.2 प्रतिशत ही है।

लोग इस चीन से खासे नाराज

यह इस बात की ओर इशारा करता है कि चीन के वुहान शहर से फैलने वाले कोरोनावायरस महामारी के चलते विश्व स्तर पर लोग इस देश से खासा नाराज हैं। कई देश सस्ते मूल्य पर विदेशी कंपनियों का अधिग्रहण करने के इच्छुक चीनी कंपनियों के खिलाफ रोक लगाने के लिए नीतिगत ढांचा भी तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सम्पूर्ण लॉकडाउन’ को लेकर क्यों कंफ्यूज हैं बनारस के डीएम ?

भारत ने भी भारतीय कंपनियों को अवसरवादी अधिग्रहण से बचाने के लिए एक नीति तैयार की है और ऐसा मूल्यांकन में गिरावट के चलते हुआ है। अब ऐसे में जिन देशों के साथ भारत जमीन साझा करता है, उन्हें किसी भी निवेश के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी।

भारत में बने सामानों पर विश्वास

सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि Chinese products की तुलना में भारत में बने सामानों ने लोगों के विश्वास को हासिल किया है। साल 2018 में 70.7 प्रतिशत से लेकर साल 2020 में इस दर में 74.4 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है।

मेड इन इंडिया उत्पादों पर यकीन में वृद्धि

जिन उत्तरदाताओं ने यह कहा कि उन्हें मेड इन इंडिया उत्पादों पर बहुत यकीन है, उनमें 72.6 से 75.9 तक की वृद्धि हुई है।

कुल मिलाकर आईएएनएस-सीवोटर ट्रैकर के मुताबिक, जहां Chinese products ने लोगों का विश्वास खोया है, वहीं मेड इन इंडिया इस दिशा में अव्वल रही है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More