Chhindwara Murder: एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर आरोपी ने लगा ली फांसी …

0

Chhindwara Murder: मध्य प्रदेश के जिला छिदवाडा से बीते बुधवार को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक आरोपी ने अपने परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या करके खुद भी खुदखुशी कर ली. जानकारी के मुताबित, आरोपी ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कुल्हाड़ी के वार से मौत की नींद सोए लोगों में माता, पिता, भाई, भाभी, बहन, भतीजा, भतीजी और पत्नी के अलावा दो मासूम बच्चे भी शामिल है. बताया जा रहा है कि, इस युवा की शादी सप्ताह भर पहले हुई थी. अभी घऱ में शादी का माहौल खत्म भी नहीं हुआ था, लेकिन इसी बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया, इस हादसे से सब हैरान रहे.

जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार में आठ लोगों की सामूहिक हत्या की दिल दहला देने वाली घटना थाना माहुलझिर में हुई है, परिवार के बेटे ने सभी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा. उसने फिर घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हत्या के कारण का पता नहीं चला है.

मानसिक तौर पर कमजोर था आरोपी

बताया जा रहा है, इस दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाला आरोपी 26 वर्षीय दिनेश उर्फ भूरा सरयाम मानसिक रूप से बीमार था, अभी बीते एक हफ्ते पहले ही उसकी शादी की गयी थी. लेकिन बीती रात 3 बजे घर में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दिनेश ने गुस्से में परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और एक बाद एक माता, पिता, भाई, भाभी, बहन, भतीजा, भतीजी और पत्नी के अलावा दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी फांसी लगाकर मौत की नींद सुला दिया. यह पूरी घटना रात दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है.

Also Read: मणिशंकर अय्यर ने चीनी हमले को लेकर कथित शब्द का किया प्रयोग, मांगी माफी 

पुलिस ने गांव को किया सील

घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची माहुलझिर थाना पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही इस घटना के चलते पूर गांव को भी सील कर दिया गया है. वही मामले की जांच कर रहे एएसपी अवधेश सिंह ने बताया है कि, हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, युवक मानसिक तौर पर बीमार था या नहीं इस बात की जांच की जा रही है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More