एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन
नई दिल्ली: मध्य जिले के चांदनी महल थाने में एक और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी है। इसी के साथ इस थाने में अब तक 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। यहां कुल स्टाफ की संख्या 68 है। इन सभी का कोरोना टेस्ट करा दिया गया है।
शनिवार रात यह जानकारी डीसीपी मध्य जिला संजय भाटिया ने दी। उन्होंने कहा, “जिन 68 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया उनमें से 13 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। बाकी काफी स्टाफ को थाने में ही कोरोंटाइन करके रखा गया है।”
फिलहाल कोरोना की इस समस्या के चलते थाना के चार्ज विजिलेंस इंस्पेक्टर तारकेश्वर को अस्थाई रुप से दिया गया है। चांदनी महल थाना क्षेत्र में आने वाली सभी पुलिस चौकियों पर तैनात स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है ताकि समस्या और ज्यादा बढ़ने से रोकी जा सके।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
देश में शनिवार की शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,792 तक पहुंच गई। अब तक 488 मरीजों की मौत होने की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस समय 12,289 मामले सक्रिय हैं।
मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देशभर से मिली सूचनाओं के मुताबिक, कोराना से हुई मौतों का आंकड़ा 488 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 201 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, दूसरे पायदान पर मध्यप्रदेश है, जहां से अब तक 69 लोगों की मौत होने की खबर है। मंत्रालय ने बताया कि 2,014 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इलाज पूरा होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,323 हो गई है। दूसरे पायदान पर दिल्ली है, जहां 1,707 लोग संक्रमित हैं। मध्यप्रदेश में 1,355, तमिलनाडु में 1,323 और राजस्थान में 1,267 लोग संक्रमित हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, शनिवार को कुल 3,72,123 लोगों के नमूने लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से अब तक 488 मौतें, 14792 संक्रमित
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)