कोविड-19 : कानपुर आईजी रेंज का कटा चालान, भरा जुर्माना

0

कोरोना महामारी के बीच लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी का चालान हो गया, जिसका उन्होंने जुर्माना भी भरा। सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाए निरीक्षण पर निकले पुलिस अधिकारी का बीते शुक्रवार को चालान किया गया।

कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल का कटा चालान

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है, जहां कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल का चालान किया गया। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने के कारण जुर्माना अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करने की महत्ता का उदाहरण सामने रखा ताकि जनता व अन्य पुलिस कर्मियों में मास्क पहनने की जागरूकता पैदा हो।

बिना मास्क लगाए वाहन से निकले बाहर

बता दें कि बीते शुक्रवार को कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल हॉटस्पॉट एरिया बर्रा का निरीक्षण करने गए थे। जहां आईजी बिना मास्क लगाए अपने वाहन से बाहर निकल आए थे। इसी वजह से उनका चालान किया गया।

इसलिए कटा चालान

आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वह निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बर्रा गए थे और अपने वाहन से बिना मास्क पहने बाहर निकल आए थे, इसलिए उन्होंने खुद चालान करवाया और जुर्माना राशि भी भरा ताकि जनता व अन्य पुलिस कर्मियों में मास्क पहनने की जागरूकता पैदा हो।

आईजी ने थाना प्रभारी (बर्रा) रणजीत सिंह से कहा कि वह उनसे बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर जुर्माना वसूल करें। जिसके बाद एसएचओ ने चालान बनाया और आईजी को एक प्रति सौंपी और आईजी ने मौके पर ही 100 रुपये का जुर्माना दिया।

बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलना नियमों का उल्लंघन

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलना नियमों का उल्लंघन होगा, जिसके तहत आपका चालाना किया जा सकता है और जुर्माना भी भरना होगा।

यह भी पढ़ें : यूपी: कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट…

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलें सीएम योगी, बताई ये वजह…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More