राज्यसभा से नाराज हुए सभापति, कहा- मैं यहां बैठने में सक्षम नहीं…

0

नई दिल्ली: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ आज विपक्ष के हंगामे से नाराज दिखे. गुरूवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई उन्होंने कहा कि जो मैं हाल के दिनों में देख रहा हूं, उसमें मुझ पर लगातार हमला किया जा रहा है. मेरे खिलाफ लगातार टिप्पणी की जा रही है. एक पेपर में मेरे खिलाफ लेख लिखा गया, सदन में रोज- रोज मेरा अपमान किया जा रहा है. नाराज होकर सभापति ने कहा कि मैं यहां बैठने में अपने आपको सक्षम नहीं पा रहा हूं, इसलिए मई कुछ समय के लिए यहां से जा रहा हूं.

विनेश को लेकर सदन में हंगामा…

बता दें कि आज सदन में ओलिंपिक से बाहर हुई विनेश फोगट को लेकर काफी हंगामा हुआ. इस मामले को लेकर विपक्ष ने काफी शोर-शराब किया, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन सभापति ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद डेरेक ओब्रायन इस मुद्दे को उठना चाहते थे लेकिन सभापति ने उन्हें चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि सदन में ऐसा दोबारा किया गया तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा. इसके बाद सदन से विपक्षियों ने वाकआउट कर दिया.

जयराम नरेश को टोका…

बता दें कि सभापति जगदीप धनखड़ जब सदन में कुछ कह रहे थे तभी उन्हें कांग्रेस के नेता जयराम नरेश ने कुछ कहा, इस पर सभापति ने कहा कि सदन की गरिमा को कम मत करिए…अमर्यादित आचरण मत अपनाइए. उन्होंने कहा कि जयराम नरेश आप हंसिये मत, आपको आदतें मुझे पता है. अब मेरे पास एक ही विकल्प है. मैं अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं. मैंने जो आज देखा,सदन ने जिस तरह का व्यवहार किया, शारीरिक रूप के किया है, जिस तरह का व्यवहार इधर से हुआ है. मुझे जितना समर्थन हाउस से चाहिए उतना नहीं मिला है. मैं आपने आपको यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं.

ALSO READ : वाराणसी: गंगा में उफान, पलट प्रवाह से वरुणा का पानी घरों की ओर

सदन से बाहर गए धनधड़…

बता दें कि आज सदन की कार्यवाही से पहले सभापति काफी नाराज नजर आए और कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठम नेता भी इस सदन की सदस्य है. मैं जो हाल के दिनों में देख रहा हूं,और जिस तरह से चुनौती शब्दों से, पत्रों के माध्यम से और अख़बारों के माध्यम से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक अखबार है मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता उसने कितनी गलत टिप्पणी की है, मैंने देखा है. मुझे लगातार चुनौती दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनौती इसलिए दी जा रही है कि जो आदमी यहां पर बैठा है वह इस पद पर बैठने लायक नहीं है. ऐसा यह लोग सोचते हैं.

ALSO READ : बंगाल के पू्र्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, राजनीति जगत में शोक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More