#Cabinet Committee : PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में करीब 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। पुलवामा हमले को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हो रही है।
7, लोक कल्याण मार्ग पर हो रही सुरक्षा पर कैबिनेट कमिटी की इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल हैं। मीटिंग रूम की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी मंत्री हमले का अपडेट लेते दिख रहे हैं।
Also Read : कांग्रेस करने जा रही है शिवपाल यादव के साथ गठबंधन !
तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे अहिंसा और शांति के पुजारी महात्मा गांधी की एक तस्वीर भी दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान हमले की पूरी जानकारी लेने के साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा है। आज सुबह से ही शहीद हुए जवानों के परिजनों की तस्वीरें भी आने लगी हैं, जिससे देशभर में माहौल गमगीन है।
कई शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए हैं। हमले के फौरन बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। ऐसे में इसे दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)