योगी कैबिनेट में भी फेरबदल की सुगबुगाहट, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, तैयारियां शुरू
यूपी में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब यूपी में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। इसमें ओबीसी जातियों में से निषाद समाज को समायोजित किया जा सकता है। वहीं मनोनीत किए जाने वाले विधान परिषद सदस्यों में भी निषाद समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी की जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट वेबसाइट पर अपलोड, एक बच्चे पर राहत, दो से ज्यादा हुए तो होगी आफत !
केंद्रीय मंत्रिमंडल में चर्चा थी कि निषाद पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद को समायोजित किया जा सकता है। प्रवीण निषाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला। लिहाजा, चर्चा है कि अब निषाद समाज को यूपी में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है या फिर पार्टी मनोनीत किए जाने वाले चार विधान परिषद सदस्यों के नामों में से एक डा. संजय निषाद हो सकते हैं।
बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक चुनाव का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में यूपी में काबिज बीजेपी में उथल पुथल की खबरें हैं. सूत्रों का कहना है कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही कोई फेरबदल कर सकते हैं.
भाजपा कार्यसमिति के बाद हो सकता है विस्तार
पार्टी सूत्रों की मानें तो ब्लाक प्रमुख चुनावों के बाद ही एक दिवसीय भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होगी। इसकी तिथि केंद्रीय नेतृत्व को तय करनी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी प्रदेश दौरा होना है। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- अब लाउडस्पीकर बजाने पर लगेगा 1 लाख तक जुर्माना, आतिशबाजी पर भी रोक, देखें- पूरी जुर्माने की पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)