ईरान ने किया ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण
ईरान ने 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। मीडिया के अनुसार, ईरान के सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने नई बैलिस्टिक मिसाइल ‘खोर्रामशाहर’ के सफल परीक्षण के एक फुटेज (footage) का प्रसारण किया। इसे शुक्रवार को एक सैन्य परेड में पेश किए जाने के कुछ ही घंटों बाद लॉन्च किया गया।
also read : 2022 तक हो सबका अपना घर : पीएम मोदी
हसन रूहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए
इस सैन्य परेड में राष्ट्रपति हसन रूहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए।रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिसाइल को शुक्रवार देर शाम लॉन्च किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिली है।
also read : गांव-गांव चलकर जायेगी प्रयोगशाला, बच्चों की करेंगी मदद
बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम
इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ऐरोस्पेस डिविजन के वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजिजादेह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है।
बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना अधिक प्रभावशाली
हाजिजादेह ने बताया, “यह मिसाइल ईरान की अन्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में आकार में छोटी लेकिन अधिक प्रभावशाली है। इसे निकट भविष्य में उपयोग में लाया जाएगा।”
also read : घर में घूस कर पूर्व प्रधान की पत्नि से ‘सामूहिक दुष्कर्म’
देश की उन्नत सैन्य शक्तियों को पेश किया गया
ईरान सैन्यबल ने शुक्रवार को इराक के साथ 1980-1988 युद्ध की याद में एक सैन्य परेड का आयोजन किया था, जिसमें देश की उन्नत सैन्य शक्तियों को पेश किया गया।हाजिजादेह ने बताया, “यह मिसाइल ईरान की अन्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में आकार में छोटी लेकिन अधिक प्रभावशाली है। इसे निकट भविष्य में उपयोग में लाया जाएगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)