यौन शोषण के आरोप पर सवाल पूछते ही महिला पत्रकार पर भड़के बृजभूषण, तोड़ दिया माइक

0

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आरोप तय होने के बाद भी यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह खुलेआम बदसलूकी करते पाए गए हैं। इस बार बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर महिला पत्रकार से बदलसूकी की। बृजभूषण ने ऑन कैमरा ही महिला रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछने पर अभद्रता की और माइक भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही लोग बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

सवाल पूछ रही थी महिला पत्रकार

महिला पत्रकार से बृजभूषण शरण सिंह ने अभद्रता उस समय की, जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे। तभी महिला पत्रकार ने उनसे महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों को लेकर कई सवाल पूछे। लेकिन बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। महिला पत्रकार ने अखबार में छपी खबर का भी हवाला दिया, फिर भी भााजपा सांसद चुप रहें। उलटा महिला पत्रकार से वह अभद्र व्यवहार करने लगे। यहां तक कि गुस्से में बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पत्रकार का माइक तोड़ दिया।

महिला पत्रकार ने पूछती है, ‘आपके ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप सही हैं? अखबार में छपा है कि दिल्ली पुलिस ने भूषण के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें यौन उत्पीड़न की बात है।’

(बृजभूषण सिंह बिना जवाब दिए आगे बढ़ते हैं…)

महिला पत्रकार आगे पूछती है, ‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूछ रही है कि आपको पार्टी निष्काषित क्यों नहीं कर रही है?’

(इस सवाल पर भी बृजभूषण सिंह कोई जवाब दिए बिना ही कार में बैठने लगे थे…)

फिर महिला पत्रकार ने बृजभूषण शरण से पूछा, ‘आप अब इस्तीफा देंगे?’

(इस सवाल से बृजभूषण नाराज हो गए और महिला पत्रकार को डांट दिया। बृजभूषण ने जवाब में कहा कि कहा क्यों दें इस्तीफा? इस्तीफा किस बात की मांग रही हैं आप?)

महिला पत्रकार ने माइक गांड़ी के अंदर कर सवाल पूछना जारी रखा…

(बृजभूषण सिंह ने बिना कुछ बोले ही गुस्से में गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान महिला पत्रकार के हाथ से माइक गिर जाती है…)

टाइम्स नाऊ की महिला पत्रकार हैं तेजश्री

जिस महिला पत्रकार ने बृजभूषण सिंह से सवाल पूछे थे वह ‘टाइम्स नाऊ’ की महिला पत्रकार तेजश्री पुरंदरे है। जब भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे। उस समय तेजश्री पुरंदरे भी वहां मौजूद थी। गाड़ी की ओर बढ़ते सयम तेजश्री ने सवाल पूछने शुरू कर दिए थे।

चार्ज शीट में दोषी मिले बृजभूषण सिंह

गौरतलब है कि यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जार्ज शीट कोर्ट में पेश की थी। दिल्ली पुलिस ने चार्ज शीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। अपनी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि 6 रेसलर्स द्वारा यौन शोषण की शिकायतों की अब तक की जांच में WFI के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दोषी पाए गए हैं।  जांच के आधार  पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे मुकदमें चलाए जा सकते हैं।

 

Also Read : ‘पति को रास्ते से हटाने वाली कॉल’ से फंसी SDM ज्योति मौर्या, होमगार्ड मनीष दुबे पर कार्रवाई

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More