Breaking news: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा संग MLC पद से दिया इस्तीफा

0

Breaking news: अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आखिरकार समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पहले भी पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्होने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ‘आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के कारण में समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं.’

हर कोई सिर्फ फायदे के लिए भाग रहा है – अखिलेश यादव

एक दिन पहले अखिलेश ने मौर्य के समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उनका कहना था ‘किस व्यक्ति के अंदर क्या चल रहा है, यह बात कोई नहीं जानता है. यहां हर कोई सिर्फ फायदे के लिए भाग रहा है.’ अखिलेश के इस बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘वे (अखिलेश) केंद्र या राज्य में पावर में नहीं हैं. वह कुछ देने की स्थिति में भी नहीं हैं. अब तक उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया है, मैं सबकुछ उन्हें वापस करूंगा. मेरे लिए विचारधारा ज्यादा मायने रखती है, पद नहीं. सभी वर्गों के अधिकार और उनका कल्याण मेरी प्राथमिकता है. अगर इन पर हमला किया जाएगा तो मैं आवाज जरूर उठाऊंगा.’

Also Read: PM Modi Jammu Visit : पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

इस्तीफे को लेकर चुप रहे मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 13 तारीख को उन्होंने अखिलेश यादव के नाम इस्तीफे का पत्र भेजा था. लेकिन अखिलेश ने बात करना तक व्यर्थ समझा. इसलिए वह अब आगे बढ़ रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा. उसी दिन फैसला सुनाया जाएगा. संगठन में ही भेदभाव है, एक राष्ट्रीय महासचिव का हर बयान निजी हो जाता है. पद में ही भेदभाव है. मैं भेदभाव के खिलाफ ही लड़ाई लड़ता हूं. ऐसे पद पर रहने का औचित्य क्या है ? अब कार्यकर्ता तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More