PM Modi Jammu Visit : पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

0

PM Modi Jammu Visit : 20 फरवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में लगभग 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. PM मोदी ने कॉमन यूजर फैसिलिटी पेट्रोलियम डिपो और जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं, जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और “कॉमन यूजर फैसिलिटी” पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी है. वहीं साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला का उद्घाटन की बात कही थी.

इन योजनाओं का किया लोकार्पण

पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान, बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव निर्मित बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सड़क, विमानन, रेलवे और शिक्षा क्षेत्रों में 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ. शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, सड़क, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे इन परियोजनाओं में शामिल हैं.

Also Read: Rituraj Singh death: टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह ने तोड़ा दम

उपराज्यपाल ने पीएम मोदी का किया अभिनंदन

उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया. एलजी मनोज सिन्‍हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को सात दशक के अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाया. इसने सामाजिक और आर्थिक विकास का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 32,247 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैंं.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति समाप्त हो गई. कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों, गुज्जरों, पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार दिए गए.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More