कोलकाता में हंगामे के लिए लेफ्ट समेत भाजपा जिम्मेदारः ममता बनर्जी

डॉक्टर की रेप के बाद हत्यी की घटना के बाद कोलकाता में हो रहे हंगामे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

0

कोलकाता के अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्यी की घटना के बाद कोलकाता में हो रहे हंगामे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस हंगामे के लिए लेफ्ट के दलों के साथ-साथ भाजपा को भी जिम्मेदार बताया है. दूसरी ओर इस केस की जांच कर रही एजेंसी CBI ने अस्पताल के अधिकारियों से पूछताछ की है. साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान भी दर्ज किया गया है.

इस मामले में ममता ने कहा है कि इस घटना के पीछे बाहरी लोग थे. उन्होंने कहा कि, “वाम और राम के कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने ये किया है”. इसमें छात्रों की कोई भूमिका नहीं है. जानकारी दी कि वह आरोपियों के लिए फांसी की मांग करेंगी और इसके लिए एक रैली निकालेंगी. CPI (M) और BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाए जा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से इन फर्जी वीडियोज के झांसे में नहीं आने की नसीहत दी.

Also Read- BHU से पढ़े गोविंद मोहन बने केंद्रीय गृह सचिव, यूपी से पुराना नाता

बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल में अशांति पैदा करने के लिए वामपंथी दलों और भाजपा ने हाथ मिलाया है. वो लोग विरोध प्रदर्शन का फायदा उठा रहे हैं, वो शांति नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में राष्ट्रीय ध्वज के साथ BJP के कार्यकर्ता घुस गए थे. उस दौरान डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के झंडे भी देखे गए थे.

फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर पैनी नजर

उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. बनर्जी स्वतंत्रता दिवस की चाय पार्टी में भाग लेने राजभवन पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डाक्टर प्रकरण में राज्य की पुलिस से जितना संभव हो सका, उतनी जांच की.

Also Read- UP के किन जाबांज पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, जाने…

फिर भी पुलिस पर हमला किया गया. पुलिस ने धैर्य नहीं खोया और किसी को नहीं पीटा. उन्होंने हड़ताल पर गए डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वो काम पर वापस लौट आएं.

पीड़िता के घर वालों समेत कई अधिकारियों से हुई पूछताछ

इस बीच CBI की टीम ने RG Kar Medical College के अधिकारियों से पूछताछ की है. CBI ने अस्पताल के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से बात की है. जांच एजेंसी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की है. और उनका बयान दर्ज किया है. ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को भी तलब किया गया है. अपराध के बाद इसी पुलिस स्टेशन में सबसे पहले अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More