BSP नेता ने BJP पर लगाया विधायकों को अगवा करने का आरोप

0

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दसवीं सीट पर देर रात तक चले घमासान के बाद बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र ने बेहद गंभीर आरोप जड़ा है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा ने हमारे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया।

मुख्तार अंसारी को वोट डालने की इजाजत भी मिल गई थी

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी को साजिश के तहत वोट डालने से रोका गया। कल मुख्तार अंसारी को वोट डालने के लिए कोर्ट ने इजाजत दे दी थी, लेकिन उनको जेल डालकर वोट नहीं डालने दिया गया। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हम चुनाव आयोग के कहने पर कोर्ट गए और वहां से मुख्तार अंसारी को वोट डालने की इजाजत भी मिल गई थी।

also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव

ऐसे में प्रशासन उनको जेल से लाकर वोट डलवाने के लिए बाध्य था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।मुख्तार अंसारी को वोट डालने से जानबूझकर रोका गया, जिससे भाजपा का नौंवा धन्ना सेठ प्रत्याशी जीत सके और बसपा का दलित प्रत्याशी चुनाव हार जाए। इससे पहले के सभी चुनावों में मुख्तार अंसारी को जेल से लाकर वोट डलवाया गया था।

जोर-जबरदस्ती करके वोट लेने का काम किया गया

सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने हमारे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया। उनसे तो जोर-जबरदस्ती करके वोट लेने का काम किया गया।

इतना ही नहीं, जो दो विधायक दूसरे दल के थे, उनके साथ भी भाजपा ने जबरदस्ती की और उनसे वोट लिया गया। प्रदेश में राज्यसभा की सबसे बड़ी चुनौती 10वीं सीट के लिए भाजपा के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अंबेडकर के बीच कांटे की टक्कर थी। उस पर भाजपा ने जीत दर्ज की।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More